Bank Holidays August: अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब और कहां है छुट्टी
Advertisement
trendingNow11294364

Bank Holidays August: अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब और कहां है छुट्टी

Bank Holidays August Calendar: RBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की छुट्टियां वहां जारी अधिसूचना पर निर्भर करती हैं. आइये आपको बताते हैं अगस्त में कहां, कब बैंक की छुट्टियां हैं.

Bank Holidays August: अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब और कहां है छुट्टी

Bank Holidays August Calendar: अगस्त के महीने को त्योहारों का महीना कहा जाता है. त्योहारों का महीना यानी छुट्टियां भी होंगी ही. ऐसे में सरकारी विभागों से जुड़े कामों के लिए घर से बाहर निकलने से पहले एक बार कैलेंडर पर नजर फेर लेना जरूरी होता है. इस महीने देश में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न तारीखों में सरकारी छुट्टियों की घोषणा की गई है. आइये आपको बताते हैं अगस्त में कहां और कब बैंक बंद रहेंगे.

9 अगस्त बंद रहेगा बैंक

देश के कई शहरों में मुहर्रम (अशूरा) के कारण 9 अगस्त 2022 (मंगलवार) को बैंक बंद रहेंगे. 9 अगस्त की छुट्टी के बारे में जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. 9 अगस्त को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, भोपाल, हैदराबाद समेत देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा.

इन शहरों में खुला रहेगा बैंक

कुछ शहरों में बैंक खुले रहेंगे. भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, कोच्चि, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंकों का परिचालन 9 अगस्त को भी जारी रहेगा.

रक्षा बंधन पर यहां खुले रहेंगे बैंक

रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त, 12 अगस्त और 15 अगस्त को भी बैंक बंद रहेंगे. कुछ शहरों में रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है, जबकि कई शहरों में यह 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई समेत शीर्ष महानगरों में रक्षा बंधन के दिन बैंक खुले रहेंगे. अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर, शिमला, कानपुर और लखनऊ में बैंक 12 अगस्त को बंद रहेंगे.

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

8 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा) - जम्मू, श्रीनगर 
9 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा) - अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रांची और रामपुर में बैंक बंद रहेंगे.
11 अगस्त- रक्षा बंधन - अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला 
12 अगस्त- रक्षा बंधन - कानपुर और लखनऊ 
13 अगस्त- Patriot's Day  - इम्फाल 
14 अगस्त- रविवार साप्ताहिक अवकाश 
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस  
16 अगस्त- पारसी न्यू ईयर - बेलापुर, मुंबई और नागपुर 
18 अगस्त- जन्माष्टमी - भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ 
19 अगस्त- जन्माष्टमी - अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला 
20 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी - हैदराबाद 
21 अगस्त- रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त- रविवार  (साप्ताहिक छुट्टी)
29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news