Bajaj Finserv ने दर्ज किया शानदार मुनाफा, इतना बढ़ गया प्रॉफिट
Advertisement
trendingNow11932929

Bajaj Finserv ने दर्ज किया शानदार मुनाफा, इतना बढ़ गया प्रॉफिट

Q2 Result: बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की ओर से अपने तिमाही नतीजों में शानदार इजाफा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों की संख्या में भी उछाल देखा है. आइए जानते हैं पूरा अपडेट...

Bajaj Finserv ने दर्ज किया शानदार मुनाफा, इतना बढ़ गया प्रॉफिट

Bajaj Finserv Q2 Result: एक और कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने भी अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन नतीजे पेश किए गए हैं और शानदार मुनाफा दर्ज किया गया है. इस तिमाही में बजाज फिनसर्व लिमिटेड का मुनाफा 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. साथ ही कंपनी को एक और खुशखबरी मिली है. दरअसल, बजाज फिनसर्व के ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35 लाख के पार हो गई है.

बजाज फिनसर्व 

बजाज फिनसर्व लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़ा है. इससे कंपनी के निवेशकों में भी खुशी की लहर है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. वहीं कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में टैक्स के बाद प्रॉफिट 1,557 करोड़ रुपये रहा था.

इनकम में भी उछाल

इसके साथ ही कंपनी की इनकम में भी उछाल देखा गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, “बजाज फिनसर्व की एकीकृत कुल आमदनी दूसरी तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 26,063 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 20,803 करोड़ रुपये थी.” ऐसे में कंपनी के लिए ये बेहतर संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

ग्राहकों की संख्या में हुआ इजाफा

वहीं कंपनी के इस बार ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कंपनी ने बताया कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का दूसरी तिमाही में ग्राहक आधार बढ़कर 35.8 लाख हो गया और कंपनी ने इस दौरान 85.3 लाख लोन वितरित किए. कंपनी ने कहा, “इसका तिमाही एकीकृत टैक्स के बाद लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा जबकि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बीएचएफएल के कर-पश्चात लाभ में 47 प्रतिशत वृद्धि हुई.” (इनपुट: भाषा)

Trending news