22 जनवरी देशभर के लिए है खास... 400% महंगा है फ्लाइट टिकट और 70,000 में मिल रहा एक दिन का होटल
Advertisement
trendingNow12056585

22 जनवरी देशभर के लिए है खास... 400% महंगा है फ्लाइट टिकट और 70,000 में मिल रहा एक दिन का होटल

Ayodhya Airfares: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर... प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग अयोध्या जा रहे हैं. ऐसे में फ्लाइट का टिकट 400 पीसदी तक बढ़ गया है. 

22 जनवरी देशभर के लिए है खास... 400%  महंगा है फ्लाइट टिकट और 70,000 में मिल रहा एक दिन का होटल

Ayodhya Airfares: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर... प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग अयोध्या जा रहे हैं. ऐसे में फ्लाइट का टिकट 400 पीसदी तक बढ़ गया है. बेंगलोर से अयोध्या का किराया 24,000 के भी पार निकल गया है. IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, 20 जनवरी को बेंगलोर से अयोध्या का किराया 22925 रुपये है. वहीं, 21 तारीख को फ्लाइट का किराया 24282 रुपये है.

बेंगलुरु-अयोध्या हवाई टिकट शनिवार, 20 जनवरी को और रविवार, 21 जनवरी को सबसे महंगे हैं. फिलहाल, बेंगलुरु और अयोध्या के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है. एयर इंडिया एक्सप्रेस 17 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और गुरुवार को तीन बार साप्ताह में सीधी उड़ानें संचालित करेगा.
 
दिल्ली से अयोध्या का कितना है किराया?

इसके अलावा दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट देखें तो वह भी काफी महंगी हो गई हैं. 20 जनवरी को दिल्ली से मुंबई का किराया 11829 रुपये है. वहीं, 21 जनवरी को फ्लाट का किराया 15193 रुपये है. इसके अलावा सामान्य दिनों की बात करें तो दिल्ली से अयोध्या का सबसे सस्ता किराया 3595 रुपये है. 

मुंबई से अयोध्या का कितना है किराया?

मुंबई से अयोध्या के किराए की बात की जाए तो वह भी बढ़ गया है. 20 जनवरी को मुंबई से अयोध्या का किराया 20231 रुपये है. वहीं, 21 जनवरी को 12649 रुपये और 19 जनवरी को 19019 रुपये है. 

बैंगलोर से अयोध्या जाने में कितना लगेगा समय?

बैंगलोर से अयोध्या आते समय पर अधिकांश यात्रियों को रास्ते में कम से कम छह से आठ घंटे बिताने होंगे, जिसमें कम से कम एक बार नई दिल्ली, ग्वालियर, मुंबई, अहमदाबाद में रुकना होगा.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी आई तेजी

अयोध्या में न सिर्फ एविएशन सेक्टर में तेजी देखने को मिली है. वहीं, हॉस्पिटैलिटी यानी होटल सेक्टर में भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने टीओआई को बताया कि सभी होटल पूरी तरह से बुक हैं. इसके साथ ही लोग बढ़ी हुई कीमतों पर भी होटल्स की बुकिंग कर रहे हैं, जिसका सीधा फायदा हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिल रहा है. 

एक रात का किराया 70,000 तक पहुंचा

पिट्टी ने कहा है कि ऑक्युपेसी रेट 80% से बढ़कर 100% हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा कई चुनिंदा होटलों में एक रात का किराया 70,000 रुपये तक पहुंच गया है. रेडिसन होटल ग्रुप जैसे प्रमुख होटल समूहों ने भव्य अभिषेक समारोह से पहले अयोध्या में नए होटल खोलने की घोषणा की है जो पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा. 

Trending news