Zerodha IPO: Ola और फर्स्ट क्राई के बाद जि‍रोधा का भी आएगा IPO? नित‍िन कामत ने शेयर क‍िया प्‍लान
Advertisement
trendingNow12386914

Zerodha IPO: Ola और फर्स्ट क्राई के बाद जि‍रोधा का भी आएगा IPO? नित‍िन कामत ने शेयर क‍िया प्‍लान

Nithin Kamath Planning: भारतीय शेयर बाजार में इन द‍िनों तेजी से आईपीओ आ रहे हैं. प‍िछले कुछ द‍िनों में आए ओला इलेक्‍ट्रिक और फर्स्‍ट क्राई के आईपीओ ने न‍िवेशकों को अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया है.

 

Zerodha IPO: Ola और फर्स्ट क्राई के बाद जि‍रोधा का भी आएगा IPO? नित‍िन कामत ने शेयर क‍िया प्‍लान

Zerodha IPO Plan: हाल ही के द‍िनों में ओला इलेक्ट्रिक, यूनिकॉमर्स और फर्स्ट क्राई के आईपीओ (IPO) में न‍िवेश करने वाले न‍िवेशकों को काफी फायदा हुआ है. इससे यह साफ है क‍ि मार्केट का इन कंपनियों पर भरोसा बढ़ रहा है और लोग कंपन‍ियों में पैसा लगाना चाहते हैं. इन आईपीओ की सक्‍सेस से यह साफ है क‍ि देश की कंपनियां भी बड़ी हो सकती हैं और लोग इन कंपनियों के शेयर खरीदने में रुच‍ि द‍िखा रहे हैं. ज‍िरोधा के मालिक नित‍िन कामत (Nithin Kamath) ने भी इन IPO की तारीफ की है. उन्‍होंने यह भी क‍ि भारतीय कंपनियों को शेयर मार्केट में आना चाहिए.

दूसरी कंपनियों को शेयर बाजार में एंट्री का हौसला मिलेगा

नित‍िन कामत का मानना है कि इन IPO की कामयाबी से दूसरी कंपनियों को भी शेयर मार्केट में एंट्री का हौसला मिलेगा. इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा आम आदमी और बड़ी कंपनियां पैसा लगा सकेंगी. उनका कहना है कि मार्केट की बढ़ोतरी के लिए नए-नए शेयर आते रहना बहुत जरूरी है, खासकर जब देश में निवेश बढ़ रहा हो. उनकी तरफ से क‍िये गए इस ट्वीट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान कई लोगों ने जि‍रोधा से भी IPO लाने की मांग की है. लोग उनसे पूछ रहे हैं क‍ि क्या कामत खुद से शुरुआत करेंगे और ज‍िरोधा को शेयर बाजार में लेकर आएंगे.

ज‍िरोधा की तरफ से एक बातचीत शेयर की गई
लोगों की इस पर रुच‍ि देखकर ज‍िरोधा की तरफ से एक बातचीत शेयर की गई. इसमें कामत अपनी टीम के साथ IPO के प्‍लान पर चर्चा कर रहे थे. कामथ ने बताया कि ज‍िरोधा की ब‍िजनेस फिलॉसफी बहुत ज्‍यादा कमाई का लक्ष्य नहीं रखता, जो कि एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी की उम्मीदों से मैच नहीं होता. उन्होंने माना कि दूसरी कंपनियों को IPO करने की सलाह देने के बाद खुद ऐसा न करना थोड़ा गलत लग सकता है. हालांकि, कामथ ने इस आइड‍िया को पूरी तरह दरक‍िनार नहीं क‍िया. उन्होंने बताया कि ज‍िरोधा, ज‍िरोधा कैपिटल और ज‍िरोधा एसेट मैनेजमेंट जैसे दूसरे ब‍िजनेस भी कर रहा है. कामथ ने ब्रोकरेज इंडस्ट्री में अन‍िश्‍च‍ितता और नियमों से जुड़े र‍िस्‍क के बारे में भी चिंता जताई.

न‍ित‍िन कामत ने कहा क‍ि हम ज‍िरोधा कैपिटल, ज‍िरोधा एसेट मैनेजमेंट और ऐसे ही दूसरे ब‍िजनेस तैयार कर रहे हैं. हो सकता है आने वाले समय में जब ये सब मिलकर अच्छी कमाई करने लगें, तब हम IPO लाएं. इसके अलावा, कामथ ने दो खास मौकों को सेलिब्रेट किया. उन्होंने देश की आजादी और ज‍िरोधा की 14वीं वर्षगांठ मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक प्‍यारा पल शेयर किया. उन्होंने 2018 का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनका बेटा कियान नेशनल एंथम गा रहा है और कामथ गिटार बजा रहे हैं. इस वीडियो को ऑनलाइन बहुत पसंद किया गया. अपनी सफलता के बावजूद, कामथ ने अपनी सेहत के बारे में भी बताया.

Trending news