Palmistry: 40 के बाद इन लोगों की चमकती है किस्मत, हाथ में ऐसा निशान देता है राजयोग
Advertisement
trendingNow11662545

Palmistry: 40 के बाद इन लोगों की चमकती है किस्मत, हाथ में ऐसा निशान देता है राजयोग

Lucky mark in Hand: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हमारे हाथ में कुछ ऐसे निशान भी होते हैं, जो भविष्य में धन-दौलत, मान-सम्मान की ओर इशारा करते हैं. अगर ये निशान हाथ में हो तो आपकी सोई किस्मत चमक उठती हैं. 

हाथ में ऐसा निशान देता है राजयोग

Hatheli mei Shubh Nishan: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हमारे हाथ में कुछ ऐसे निशान भी होते हैं, जो भविष्य में धन-दौलत, मान-सम्मान की ओर इशारा करते हैं. साथ ही ये हमारे व्यक्तिव के बारे में बताते हैं. आज इसी कड़ी में बात करने जा रहे हैं कि जातकों के हाथ की रेखा और निशान शुभ घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. अगर ये निशान हाथ में हो तो आपकी सोई किस्मत चमक उठती हैं. ये निशान और रेखाएं कौन-सी हैं, जानते हैं.

40 की उम्र के बाद चमक उठती है किस्मत 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर आपकी हथेली में H का निशान बनाता है तो यह बेहद शुभ माना जाता है. ये निशान हथेली में 3 अहम रेखाओं से मिलकर बनता है. ये रेखाएं-हृदय, भाग्य और मस्तिष्क की रेखा होती हैं. कहा जाता है कि ऐसे जातक भले ही कितने भी गरीब परिवार में जन्मे हों या उनका शुरुआती जीवन भले ही संघर्ष में बीत रहा हो, लेकिन 40 साल की उम्र के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. यह निशान हथेली के बीचों बीच में बनता है. साथ ही ये जीवन के शुरुआती सालों में  संघर्ष करते हैं लेकिन 40 की उम्र के बाद बेशुमार तरक्‍की, पैसा और सुख पाते हैं.

पाते हैं पैतृक संपत्ति

ये जातक 40 साल की उम्र करियर में तेजी से तरक्‍की करते हैं. इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं, जिसकी उन्‍होंने खुद भी कल्‍पना नहीं की होती है. वे अपार धन-दौलत पाते हैं. 40 साल की उम्र पूरी करने पर दुनिया की तमाम सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं. उन्‍हें अपने जीवन में किए गए पूरे संघर्ष और मेहनत का फल 40 के दशक के बाद ही मिलता है. इसके बाद वे पूरी जिंदगी ऐशोआराम, सुख और सम्मान से जीते हैं.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news