Kharmas 2022: शुक्रवार से शुरू हो रहा है खरमास, जानें किन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, किसे रहना होगा सावधान!
Advertisement
trendingNow11487247

Kharmas 2022: शुक्रवार से शुरू हो रहा है खरमास, जानें किन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, किसे रहना होगा सावधान!

Kharmas 2022 :  खरमास 16 दिसंबर 2022 से शुरू हो रहा है. धनु सक्रांति और खरमास के दिन एक विशेष योग का निर्माण हो रहा है.  सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से बुधादित्य योग का निर्माण होगा

Kharmas 2022: शुक्रवार से शुरू हो रहा है खरमास, जानें किन राशिवालों की चमकेगी किस्मत, किसे रहना होगा सावधान!

Kharmas 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल में दो बार खरमास आता है. सूर्य जब बृहस्पति की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लगता है. खरमास में सूर्य अपने तेज को देवगुरु बृहस्पति के घर पहुंचते ही कम कर लेते हैं. सूर्य के कमजोर होने के कारण मंगलिक कार्यों पर एक माह के लिए विराम लगा दिया जाता है. खरमास की अवधि में शुभ कार्य - विवाह,मुंडन संस्कार,यज्ञोपवीत,गृहप्रवेश आदि नहीं किए जाते.

खरमास 16 दिसंबर 2022 यानी कल से शुरू हो रहा है. धनु सक्रांति और खरमास के दिन एक विशेष योग का निर्माण हो रहा है.  सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से बुधादित्य योग का निर्माण होगा जिसके कारण राशियों को विशेष फल प्राप्त होगा. जानते हैं खरमास का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष
-मेष राशि वालों के नवम भाव में बुधादित्य योग बनेगा.
-धन के योग बनेंगे, लंबे समय से चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

वृषभ
-अष्टम भाव मनें बुधादित्य योग बन रहा है.
-पैतृक संपत्ति मिल सकती है, धन प्राप्ति के  नए योग बन रहे हैं. सेहत का ख्याल रखें.

मिथुन
-सप्त भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
-करियर के लिए अच्छा समय रहेगा, शुत्रुओं से सावधान रहें.

सिंह
-पांचवे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
-वैवाहिक संबंधों में आई परेशानियां दूर होंगी. शिक्षा और प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.

कन्या
-चौथे भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है.
-विशेष फल प्राप्त होंगे, परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा, आर्थिक लाभ भी मिलेगा.

तुला
-तीसरे भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
-सफलता कदम चूमेगी, शत्रुओं का मुकाबला करने का बल मिलेगा.

वृश्चिक
-धन भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
-आए के नए स्रोत बनेंगे. बचत के लिए यह समय अच्छा रहेगा.

धनु
-लग्न भाव में बुधादित्य योग बनेगा.
-जो कार्य करेंगे सफलता मिलेगी.

मकर
-बारहवें भाव में बुधादित्य योग बनेगा.
-खर्चे पर नियंत्रण रखें, विदेश में जाकर बिजनेस करने पर सफलता मिलेगी.

कुंभ
-लाभ भाव में बुधादित्य योग बनेगा.
-कार्यक्षेत्र में संबंध अच्छे रहेंगे, प्रमोशन मिल सकता है.

मीन
-कर्म भाव में बुधादित्य योग बन रहा है.
-नौकरी में तरक्की मिलेगी. आमदनी बढ़ेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news