गणेशोत्‍सव पर्व शुरू होने की तारीख को लेकर है असमंजस, 2 दिन रहेगी गणेश चतुर्थी!
Advertisement
trendingNow11798076

गणेशोत्‍सव पर्व शुरू होने की तारीख को लेकर है असमंजस, 2 दिन रहेगी गणेश चतुर्थी!

Ganeshotsav 2023: गणेश उत्‍सव देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है. अधिकमास पड़ने के कारण इस बार गणेश उत्‍सव कुछ दिन देर से पड़ेगा, साथ ही इस बार गणेश चतुर्थी की तारीख को लेकर उलझन भी है. 

गणेशोत्‍सव पर्व शुरू होने की तारीख को लेकर है असमंजस, 2 दिन रहेगी गणेश चतुर्थी!

Ganesh Utsav 2023: हिंदू धर्म में गणेश उत्‍सव को बहुत बड़ा पर्व मनाया गया है. 10 दिन चलने वाले इस उत्‍सव की धूम वैसे तो कई राज्‍यों में होती है, लेकिन महाराष्‍ट्र में गणेशोत्‍सव सबसे ज्‍यादा धूमधाम से मनाया जाता है. यहां के लोग पूरे साल गणपति बप्‍पा के आने का इंतजार करते हैं. 10 दिनों तक गणपति घर-घर में विराजते हैं. उनकी रोज पूजा-अर्चना होती है, मोदक-लड्डुओं समेत तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाया जाता है. इसके बाद अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन होता है. विघ्‍नहर्ता गणेश की स्‍थापना सारे दुख दूर कर देती है और जीवन को खुशी, सुख-सम्‍मान से भर देती है. इस साल गणेशोत्‍सव की शुरुआत को लेकर उलझन की स्थिति है. 

इस तारीख से शुरू होगा गणेश उत्‍सव 

गणेश उत्‍सव भाद्रपद महीने के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और चतुर्दशी तिथि को समाप्‍त होता है. हिंदी पंचांग के अनुसार इस साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 सोमवार की दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और 19 सितंबर 2023 मंगलवार की दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्‍त होगी. इसके चलते चतुर्थी तिथि 2 दिन तक चलेगी. गणेश पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 19 सितंबर 2023 की सुबह 11 बजकर 1 मिनट से मध्‍यरात्रि 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. इसलिए 19 सितंबर को ही गणेश चतुर्थी मनाना शुभ रहेगा. 

गणेश चतुर्थी पर बन रहे शुभ योग 

हिंदी पंचांग के अनुसार 19 सितंबर, मंगलवार को स्वाति नक्षत्र रहेगा. स्‍वाति नक्षत्र 19 सितंबर की सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 48 तक रहेगा. इसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा जो रात तक रहेगा. इन दोनों नक्षत्रों को बेहद शुभ माना जाता है. दरअसल, स्वाति नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग बनेंगे. साथ ही इस दिन वैधृति योग भी रहेगा. इन योगों को पूजा-पाठ, शुभ कामों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news