How to please maa laxmi: जीवन में हर कोई धनवान बनना चाहता है. लेकिन अक्सर कड़ी मेहनत और ईमानदारी के काम करने के बावजूद घर में पैसे की तंगी बनी रहती है. ऐसे में इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से धन की परेशानी दूर होगी और कर्ज से मुक्ति मिलगी.
Trending Photos
Happy New Year 2023 Good Luck Tips: हिंदू धर्म (Dharm) की मान्यताओं के मुताबिक माता लक्ष्मी (Mata Laxmi) का वास उन्हीं लोगों के घर पर होता है जहां नियमित उनकी पूजा होने के साथ नियम और अनुशासन का पालन किया जाता हैं. ऐसे में अगर आपके घर भी पैसे की कमी या कर्ज जैसी समस्याए हैं या आपके घर पैसा रुक-रुक कर आता है तो इन उपायों को जरूर करें. इन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन संबंधी सारी दिक्कतें दूर होती हैं.
मां लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं ये चीजें
धर्म शास्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ शुभ चीजें माता लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं. इन बेहद शुभ चीजों को अगर आप नए साल के मौके पर अपने घर ले आएं तो ये आपके परिवार के लिए बेहद कल्याणकारी होगा. ऐसे में आपको उन 5 चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपने घर में रखने से माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
श्रीहरि विष्णु- माता लक्ष्मी की कृपा बिना उनके स्वामी भगवान विष्णु के नहीं मिल सकती है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आपके घर के पूजा स्थल पर श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा रखें. सुबह-शाम नियम बनाकर एक निश्चित समय पर आप जगत के पालनकर्ता और धन-संपदा की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी की पूजा करें. गुरुवार को ब्रहस्पतिवार का व्रत रखने से आपके पूरे परिवार को धन लाभ होगा. वहीं भगवान को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए आप हर महीने एकादशी का व्रत भी रख सकते हैं. इसके पुण्य फल से माता लक्ष्मी आपके घर पर जरूर विराजेंगी.
शंख- शंख कई प्रकार के होते हैं. जिनमें मध्यावर्ती शंख और दक्षिणावर्ती शंख बेहद दुर्लभ होते हैं. इन दोनों का प्रयोग विशेष फलदाई माना जाता है. पूजाघर में सफेद रंग का शंख रखने और उसे दिन में एक बार बजाने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
स्फटिक की माला- धन और सुख-सुविधाओं वाली लक्जरी को ज्योतिष में शुक्र ग्रह से जुड़ा माना जाता है. ऐसे में आपको अपने घर में स्फटिक की माला जरूर रखनी चाहिए. दरअसल स्फटिक वैभव और संपदा का प्रतीक है. इस माला को न सिर्फ अपने घर में रखना है बल्कि दिन में एक बार माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप भी करना है. वहीं स्फटिक की माला पहनने से आप के घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
घी का दीपक- माता लक्ष्मी की पूजा के समय सदैव देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. अगर दीपक चार मुखी हो तो ज्यादा शुभ होगा. पूजन के समय मिट्टी के दीपक में देसी घी का दिया सुबह-शाम.पूजा स्थान पर प्रज्वलित करने से घर में धन की आवक बनी रहती है.
कमल का फूल- कमल का फूल माता लक्ष्मी का बहुत प्रिय है. दीपावली के पूजन में तो माता लक्ष्मी को कमल के फूल पर विराजित किया जाता है. ऐसे में आपको भी समय समय पर खासकर शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए. इससे घर में धन के आगमन के रास्ते खुलते हैं.
गुलाब की सुगंध- गुलाब की सुगंध माता लक्ष्मी को प्रिय है. माता लक्ष्मी को गुलाब की खुशबू का इत्र या गुलाब का फूल चढ़ाने से आपकी नौकरी या कारोबार दोनों में बड़ी कामयाबी और सफलता मिलती है. गुलाब की पंखुड़ियों से माता लक्ष्मी का अभिषेक करने से कर्जा दूर होता है. वहीं शुक्रवार को माता लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करने से घर में फैली दरिद्रता का नाश होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)