Nagkesar Remedies: खूब मेहनत करते हैं लेकिन हाथ में कुछ नहीं बचता? कर लें नागकेसर के ये 3 उपाय, नोटों से कभी खाली नहीं होगा पर्स
Advertisement

Nagkesar Remedies: खूब मेहनत करते हैं लेकिन हाथ में कुछ नहीं बचता? कर लें नागकेसर के ये 3 उपाय, नोटों से कभी खाली नहीं होगा पर्स

Nagkesar ke Upay: अगर भरपूर मेहनत करने बाद भी आपकी जिंदगी में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आ रहा और लगातार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो यह चिंता की बात है. आप नागकेसर का उपाय करके अपनी इस चिंता से मुक्ति पा सकते हैं. 

Nagkesar Remedies: खूब मेहनत करते हैं लेकिन हाथ में कुछ नहीं बचता? कर लें नागकेसर के ये 3 उपाय, नोटों से कभी खाली नहीं होगा पर्स

Nagkesar ke Totke: दुनिया में हर इंसान दिन-रात मेहनत करता है, जिससे वह अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दे सके. इसके लिए वह तमाम परेशानियों को झेलते हुए लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करता रहता है. कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें खूब मेहनत करने के बावजूद उसका पर्याप्त फल नहीं मिलता और वे लगातार गरीबी के दुष्चक्र में फंसे रह जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. आज हम आपको ऐसे नागकेसर से जुड़े ऐसे ही 3 चमत्कारिक टोटकों के बारे में बताते हैं. 

नागकेसर के अचूक टोटके (Nagkesar ke Upay)

शिवलिंग पर चढ़ाएं नागकेसर के बीज

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो पूर्णमासी के दिन नागकेसर (Nagkesar ke Upay) बीज वाले फूल इकट्ठे करके उन्हें शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन का प्रवाह बढ़ने लगता है और आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे करके खत्म होने लगती है. 

आमदनी के बनने लगेंगे नए स्रोत

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि घर की गरीबी दूर करने के लिए गुरुवार को नागकेसर (Nagkesar ke Upay) के बीज, तांबे का टुकड़ा, एक सिक्का, हल्दी की गांठ और चावल के कुछ दानों को एक पीले कपड़े में बांध दें. इसके बाद उस पोटली को पैसे रखने वाली अलमारी में रख दें. कहते हैं कि इस उपाय से आमदनी के नए स्रोत बनने लग जाते हैं.

घर में होने लगेगी धन की आवक

परिवार को आर्थिक रूप से समद्ध बनाने के लिए आप शुक्रवार को नागकेसर (Nagkesar ke Upay) के बीजों के साथ 5 सिक्कों की पूजा करें. इसके बाद उन बीजों और सिक्को को लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें. आपको कुछ दिनों में ही चमत्कार देखने को मिलने लगेगा और धन की आवक तेजी से बढ़ती जाएगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news