इतनी छोटी है Tata Punch, फिर भी क्यों ज्यादा खरीद रहे लोग? जानें 5 बड़े कारण
Advertisement
trendingNow11661834

इतनी छोटी है Tata Punch, फिर भी क्यों ज्यादा खरीद रहे लोग? जानें 5 बड़े कारण

Tata Punch: टाटा पंच काफी कम समय में पॉपुलर हो गई है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में इसका राज है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल हो गई है. इतनी ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी इसका नाम आता है.

इतनी छोटी है Tata Punch, फिर भी क्यों ज्यादा खरीद रहे लोग? जानें 5 बड़े कारण

Why Tata Punch Is So Popular: टाटा पंच काफी कम समय में पॉपुलर हो गई है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में इसका राज है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल हो गई है. इतनी ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी इसका नाम आता है. इसे लॉन्च हुए अभी करीब डेढ़ साल ही हुआ है. लेकिन, इस दौरान में इसने काफी पॉपुलेरिटी हासिल कर ली है. तो आखिर क्यों लोग पंच को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यह कैसे इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है? चलिए, इसके 5 कारण बताते हैं.

टाटा पंच का डिजाइन और इसके डाइमेंशन्स

छोटे साइज में इसका एसयूवी वाला डिजाइन लोगों को काफी पसंद आया है. टाटा ने पंच को छोटी रखने के साथ-साथ काफी अग्रेसिव डिजाइन दिया है. इसकी लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm, ऊंचाई 1615mm, व्हीलबेस 2445mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

टाटा पंच में मिलते कई शानदार फीचर्स

इसमें ग्राहकों के लिए काफी फीचर्स हैं, फीचर्स की की एक बड़ी लिस्ट है. इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर मिलते हैं.

सेफ माना जाता है टाटा पंच का प्लेटफॉर्म

सेफ्टी: यह ALFA-ARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म काफी सेफ्टी देता है. ग्लोबल एनसीएपी ने पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5-स्टार जबकि बच्चों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग लैंप, डुअल एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स हैं.

टाटा पंच का इंजन

इंजन: इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क) मिलता है, इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसमें ड्राइविंग मोड भी आते हैं. यह 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. फिलहाल, इसमें एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है. लेकिन, आने वाले समय में इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च होगा, जिससे यह और ज्यादा माइलेज ऑफर कर पाएगी.

टाटा पंच की कीमत

कीमत: इसकी कीमत लोगों को काफी आकर्षित करती है. पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है, जो 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Maruti Baleno CNG का खेल खत्म! Tata कल लॉन्च करेगी ये धांसू CNG कार
Indians को भा गईं ये 10 कारें; अब इन्हें ही खरीद रहे लोग! देखें पूरी लिस्ट
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Honda ने कस ली कमर, जल्द लॉन्च करेगी Activa Electric
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news