Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में नई SP 160 लॉन्च की है. बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 से रहेगा.
Trending Photos
Honda SP160, TVS Apache RTR 160, Bajaj Pulsar 150: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में नई SP 160 लॉन्च की है और 160cc प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया. 2023 Honda SP160 की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह यूनिकॉर्न और एक्स-ब्लेड के बाद कंपनी की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल है. बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 से रहेगा.
इंजन
2023 होंडा SP160 में 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 13.2 bhp और 14.5 Nm जनरेट करता है. वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7 सीसी इंजन है, जो 15.8 बीएचपी और 13.8 एनएम जनरेट करता है, जबकि बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी इंजन आता है, जो 13.8 बीएचपी और 13.2 एनएम जनरेट करता है. सभी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है.
डाइमेंशन
Honda SP160 की लंबाई 2061mm, चौड़ाई 786mm और ऊंचाई 1113mm है. इसका व्हीलबेस 1347mm और सीट हाइट 796mm है. वहीं Apache RTR 160 की लंबाई 2085mm, चौड़ाई 730mm और ऊंचाई 1105mm है. इसका व्हीलबेस 1300mm और सीट हाइट 790mm है. Pulsar 150 की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 765mm और ऊंचाई 1060mm है. इसका व्हीलबेस 1320mm और सीट हाइट 785mm है.
फीचर्स
हार्डवेयर की बात करें तो सभी में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलते हैं. रियर में SP160 में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है जबकि पल्सर और अपाचे में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉकर हैं. ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क/ड्रम यूनिट का ऑप्शन है. फीचर्स की बात करें तो पल्सर 150 में सेमी-डिजिटल क्लस्टर मिलता है जबकि SP160 और Apache RTR 160 में फुल डिजिटल कंसोल मिलता है.
कीमत
नई होंडा SP160 की कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये तक है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की कीमत 1.20 लाख रुपये से 1.26 लाख रुपये है जबकि बजाज पल्सर 150 की कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.21 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स