इस CNG गाड़ी के तूफान में उड़ जाएंगी बाकी कार! ना Altroz ना Wagonr, बस इसका इंतजार
Advertisement
trendingNow11718116

इस CNG गाड़ी के तूफान में उड़ जाएंगी बाकी कार! ना Altroz ना Wagonr, बस इसका इंतजार

Upcoming CNG Car: टाटा ने इस कार को सीएनजी कारों में आने वाली आम समस्या - बूट स्पेस की कमी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. टाटा पंच सीएनजी भारतीय सीएनजी कार मार्केट में एक नया धमाका है. इसे ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था. 

इस CNG गाड़ी के तूफान में उड़ जाएंगी बाकी कार! ना Altroz ना Wagonr, बस इसका इंतजार

Tata Punch CNG: मारुति सुजुकी काफी समय से भारतीय सीएनजी कार बाजार में अग्रणी कंपनी रही है. हालाँकि, Tata Motors भी धीरे-धीरे अपने पांव जमा रही है. कंपनी पहले से टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज जैसी कारों को सीएनजी अवतार में ला चुकी है. जल्द ही कंपनी एक और धमाका करने जा रही है. कंपनी बहुत जल्द भारत में Tata Punch CNG को लाने वाली है. टाटा ने इस कार को सीएनजी कारों में आने वाली आम समस्या - बूट स्पेस की कमी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. टाटा पंच सीएनजी भारतीय सीएनजी कार मार्केट में एक नया धमाका है. इसे ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था. 

बूट स्पेस की समस्या नहीं
सीएनजी कारों की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उनमें बूट स्पेस खत्म हो जाता है, लेकिन टाटा पंच सीएनजी ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. इसमें ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके तहत 60 लीटर के बड़े सिलेंडर को दो भांगों में बांटकर रखा गया है. 

इसके अलावा, टाटा पंच सीएनजी में कई खास फीचर्स हैं. यह गाड़ी 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 86 एचपी और 113 एनएम की टॉर्क प्रदान करता है. इसके साथ ही यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इसकी फ्यूल एफिसिएंसी 25 किलोमीटर प्रति किलो हो सकती है. टाटा पंच सीएनजी में कई मोडर्न फीचर भी हैं, जैसे टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील. 

कब होगी लॉन्च
आपको बता दें कि टाटा पंच फिलहाल कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. सस्ती एसयूवी की तलाश कर रहे ग्राहक पंच को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में सीएनजी वर्जन आने के बाद इसकी बिक्री और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, जो मारुति और हुंडई के लिए मुसीबत बन सकती है.  माना जा रहा है कि सीएनजी वर्जन पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 90 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.

 

Trending news