Upcoming Cars: जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होंगी ये दो कारें; एक MPV, दूसरी SUV
Advertisement
trendingNow11759474

Upcoming Cars: जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होंगी ये दो कारें; एक MPV, दूसरी SUV

Upcoming Cars In July: जुलाई महीने में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, इनमें से दो कारें (एक एमपीवी और एक एसयूवी) जुलाई के पहले सप्ताह में ही पेश कर दी जाएंगी.

Upcoming Cars: जुलाई के पहले सप्ताह में लॉन्च होंगी ये दो कारें; एक MPV, दूसरी SUV

Car Launch In July: जुलाई महीने में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, इनमें से दो कारें (एक एमपीवी और एक एसयूवी) जुलाई के पहले सप्ताह में ही पेश कर दी जाएंगी. सबसे पहले 4 जुलाई को किआ अपनी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी और फिर इसके अगले ही दिन 5 जुलाई को मारुति सुजुकी अपनी इनविक्टो एमपीवी लॉन्च करेगी, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड होगी. चलिए, दोनों के बारे में बताते हैं.

Kia Seltos
किआ 4 जुलाई को अगली पीढ़ी की सेल्टोस लॉन्च करेगी. इच्छुक खरीदार इसे 25,000 रुपये की प्री-बुकिंग राशि के साथ बुक कर सकते हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के डिजाइन एलिमेंट बदले हुए नजर आएंगे. हालांकि, मूल डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा. कार के अंदर नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होने की उम्मीद है. तीन इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं. 

नई सेल्टोस में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दी जा सकती है, इसमें ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स होंगे. इसके अलावा, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), वीएसएम, हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस भी मिलेंगे.

Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी 5 जुलाई को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड प्रीमियम 7-सीटर एमपीवी इनविक्टो लॉन्च करेगी. कार निर्माता ने पहले ही ₹25,000 की कीमत पर कार की बुकिंग शुरू कर दी है. इसे पोर्टफोलियो में XL6 के ऊपर रखा जाएगा. Invicto को सिंगल वेरिएंट- अल्फा + में लॉन्च किया जाएगा, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में होगा. इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. यह मारुति की सबसे महंगी कार होने वाली है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news