Honda, TVS, Bajaj, Suzuki, सब रह गईं पीछे, ये टू-व्हीलर कंपनी बनी नंबर-1; धुआंधार बेची बाइक्स!
Advertisement
trendingNow11331800

Honda, TVS, Bajaj, Suzuki, सब रह गईं पीछे, ये टू-व्हीलर कंपनी बनी नंबर-1; धुआंधार बेची बाइक्स!

Two-Wheeler Sales Report: वाहन निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं, इनमें टू-व्हीलर निर्माता भी शामिल हैं. टू-व्हीलर निर्माताओं में देखें तो हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा वाहन बेचे हैं. 

Honda, TVS, Bajaj, Suzuki, सब रह गईं पीछे, ये टू-व्हीलर कंपनी बनी नंबर-1; धुआंधार बेची बाइक्स!

Two-Wheeler Sales Report August 2022: वाहन निर्माता कंपनियों ने अगस्त महीने की अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं, इनमें टू-व्हीलर निर्माता भी शामिल हैं. टू-व्हीलर निर्माताओं में देखें तो हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा वाहन बेचे हैं. दोपहिया निर्माता ने अगस्त में 4,62,608 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, अगस्त 2021 में हीरो मोटरकॉर्प ने 4,53,879 यूनिट बेचीं थी, जिसके मुकाबले अगस्त 2022 में 1.9 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई. हालांकि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भी अगस्त में खूब बिक्री की है. हीरो मोटोकॉर्प के मुकाबले HMSI की कुल बिक्री बहुत ही मामूली रूप से कम रही है.

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त 2022 के महीने में कुल 4,62,523 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जिसमें 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई. अगस्त 2022 में जहां घरेलू बाजार में 4,23,216 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं बाकी 39,307 यूनिट्स को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया गया. पिछले साल की समान अवधि में होंडा की कुल बिक्री के आंकड़े 4,31,594 यूनिट थे. अगस्त 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमशः 4,01,480 और 30,114 इकाई रहा था.

वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अगस्त 2022 में 15 प्रतिशत बढ़कर 3,33,787 यूनिट पर पहुंच गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,90,694 इकाइयों की बिक्री की थी. इसके अलावा, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL)ने अगस्त 2022 में 79,559 यूनिट बेची हैं, जो अगस्त 2021 की तुलना में साल-दर-साल आधार पर 8.3% की वृद्धि है. 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त 2022 में घरेलू बाजार में 64,654 इकाइयां बेचीं और 14,905 इकाइयों का निर्यात किया. इसके अलावा, दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,56,755 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 1,72,595 इकाई रहा था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news