Best Selling Bike: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) हमेशा की तरह पहले पायदान पर मौजूद है और इसकी एक बाइक की बिक्री ने ग्राहकों को दीवाना बना दिया है.
Trending Photos
Hero Bike Sales: मई 2023 में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 23 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है. बीते महीने कुल 11 लाख 10 हजार से ज्यादा दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) हमेशा की तरह पहले पायदान पर मौजूद है और इसकी एक बाइक की बिक्री ने ग्राहकों को दीवाना बना दिया है. हीरो की यह बाइक मई महीने में 3.4 लाख यूनिट से भी ज्यादा बेची गई है. यहां हम आपके लिए मई महीने में बिकने वाले सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों की लिस्ट (Top 10 Two Wheeler) लेकर आए हैं.
1. हर बार की तरह इस बार भी हीरो स्प्लेंडर पहले पायदान पर मौजूद हैं. लेकिन खास बात यह है कि इसकी बिक्री में सीधा 30 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है. मई 2023 में हीरो स्प्लेंडर की 3,42,526 यूनिट को खरीदा गया है. जबकि 1 साल पहले यानी मई 2022 में इसकी 2,62,249 यूनिट्स बिकी थी. आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Hero Super Splendor XTEC को लॉन्च की है. इसकी कीमत 83,368 रुपये से शुरू होती है.
2. दूसरे पायदान पर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर रहा और इस स्कूटर ने भी 36 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है. मई 2023 में एक्टिवा की 2,03,365 यूनिट बेची गई है. होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और अब कंपनी इसमें स्मार्ट चाबी की सुविधा भी देने लगी है
3. तीसरे पायदान पर बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) बाइक रही, जिसकी मई 2023 में 1,28,403 यूनिट बेची गई है. बजाज पल्सर ने भी सालाना आधार पर 85 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
4. लिस्ट में चौथे पायदान पर हीरो एचएफ डीलक्स और पांचवें पर होंडा शाइन बाइक रही है. इन दोनों बाइक्स की क्रमशः 1,09,100 यूनिट्स और 1,03,699 यूनिट्स खरीदी गई है. यहां गौर करने वाली बात है कि इन दोनों ही बाइक की बिक्री में 14 और 13 फ़ीसदी की गिरावट हुई है.