Top Cars: देश में सबसे ज्यादा बिक रही ये 5 कारें, Tata Nexon से भी ज्यादा इन गाड़ियों की डिमांड
Advertisement
trendingNow11427265

Top Cars: देश में सबसे ज्यादा बिक रही ये 5 कारें, Tata Nexon से भी ज्यादा इन गाड़ियों की डिमांड

Best Cars: 2022 का त्योहारी सीजन भारत में कार निर्माताओं के लिए खुशियां लेकर आया है क्योंकि ऑटोमोटिव उद्योग ने साल-दर-साल बिक्री में 29% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. 

Top Cars: देश में सबसे ज्यादा बिक रही ये 5 कारें, Tata Nexon से भी ज्यादा इन गाड़ियों की डिमांड

Top Selling Cars: कार निर्माता कंपनियों ने अक्टूबर 2022 के अपने बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है, जिनके अनुसार मारुति सुजुकी 41.73% की बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप रही. मारुति के बाद हुंडई, टाटा और महिंद्रा की क्रमशः 14.27%, 13.45% और 9.60% बाजार हिस्सेदारी रही. अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी 5 कारों की बात करें तो इनमें 4 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की हैं जबकि आखिरी की एक कार टाटा मोटर्स की है. बता दें कि अक्टूबर 2022 में कुल 3,36,298 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल इसी अवधि में 2,60,162 यूनिट्स बिकी थीं.

अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें

1- Maruti Alto- 21,260 Units
2- Maruti WagonR- 17,945 Units
3- Maruti Swift- 17,231 Units
4- Maruti Baleno- 17,149 Units
5- Tata Nexon- 13,767 Units

अक्टूबर 2022 महीने में मारुति ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 21,260 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं, अक्टूबर 2021 इसकी 17,389 यूनिट बिकी थीं. इसके मुकाबले अक्टूबर 2022 में हैचबैक की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़ी है. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर और स्विफ्ट रहीं. इनकी क्रमशः 17,945 यूनिट और 17,231 यूनिट बिकी हैं. वैगनआर की बिक्री में 45 प्रतिशत (सालाना) और स्विफ्ट की बिक्री में 88 प्रतिशत (सालाना) की वृद्धि हुई है.

मारुति बलेनो की अक्टूबर 2021 में 15,573 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिसके मुकाबले इस साल (2022) अक्टूबर में 17,149 यूनिट बिकी हैं. बिक्री के मामले में यह चौथे नंबर पर रही है. इसके बाद पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सन रही, जिसकी अक्टूबर 2022 में 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बता दें कि नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news