Safest Cars: इन 5 कारों में कूट-कूटकर भरा है लोहा! सेफ्टी में हैं सबसे आगे
Advertisement

Safest Cars: इन 5 कारों में कूट-कूटकर भरा है लोहा! सेफ्टी में हैं सबसे आगे

Top-5 Safest SUV: आजकल लोग कार खरीदते समय सेफ्टी को लेकर काफी कंसर्न रहते हैं. लोगों के लिए कार खरीदते समय सेफ्टी बड़ा फैक्टर बन चुका है. ऐसे में कार निर्माताओं का भी सेफ्टी को लेकर ध्यान आकर्षित हुआ है और पहले के मुकाबले अब ज्यादा सेफ कार बनाने की कोशिश की जा रही है.

Safest Cars: इन 5 कारों में कूट-कूटकर भरा है लोहा! सेफ्टी में हैं सबसे आगे

Top-5 Safest SUV In India: आजकल लोग कार खरीदते समय सेफ्टी को लेकर काफी कंसर्न रहते हैं. लोगों के लिए कार खरीदते समय सेफ्टी बड़ा फैक्टर बन चुका है. ऐसे में कार निर्माताओं का भी सेफ्टी को लेकर ध्यान आकर्षित हुआ है और पहले के मुकाबले अब ज्यादा सेफ कार बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में हम आपके लिए भारत में बिकने वाली 5 ऐसी एसयूवी की जानकारी लाए हैं, जिन्हें सेफ्टी के लिए ग्लोबल एनकैप से अच्छी रेटिंग मिली है.

1. VW TAIGUN & SKODA KUSHAQ

भारत में बनी VW Taigun और Skoda Kushaq, दोनो ही अभी सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया SUV हैं. दोनों MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. दोनों को GNCAP (ग्लोबल एनकैप) ने क्रैश में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग (एडल्ट्स और बच्चों, दोनों के लिए) दी है.

2. TATA PUNCH
घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी- पंच भी देश की सबसे सेफ कारों में गिनी जाती है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी शामिल हैं. टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट्स के लिए 5 स्टार जबकि बच्चों के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

3. MAHINDRA XUV300
भारत की सबसे सुरक्षित SUV में महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी गिना जाता है क्योंकि ग्लोबल एनसीएपी ने क्रेश टेस्ट में इसे एडल्ट्स के लिए 5 स्टार जबकि बच्चों के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है.

4. MAHINDRA XUV700
इस लिस्ट में महिंद्रा की XUV700 भी है. यह भी सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है. ग्लोबल एनसीएपी ने इसे एडल्ट के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है.

5. TATA NEXON
नेक्सन को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. यह पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी या कार थी, जिसे ग्लोबल एनसीएपी की ओर से 5 स्टार रेटिंग दी गई थी.

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news