Tata Punch SUV: टाटा पंच को ग्राहकों का इतना शानदार रिस्पांस मिल रहा है कि यह लगातार टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है और कंपनी की भी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कार के बेस वेरिएंट में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
Trending Photos
Tata Punch Base Model Features: देश की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पंच एसयूवी के जरिए कारों के एक नए सेगमेंट को पॉपुलर किया. टाटा पंच (Tata Punch) एक माइक्रो एसयूवी है और इसकी धुआंधार बिक्री को देखते हुए ही बाकी कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी कार लाना चाहती हैं. फिलहाल टाटा पंच को ग्राहकों का इतना शानदार रिस्पांस मिल रहा है कि यह लगातार टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है और कंपनी की भी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कार के बेस वेरिएंट में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन उससे पहले हम इस कार की कीमत और बाकी डिटेल्स को समझ लेते हैं.
क्यों पॉपुलर हो रही टाटा पंच
टाटा पंच के पॉपुलर होने की सबसे पहली वजह है इसका किफायती दाम और एसयूवी जैसी स्टाइलिंग. दूसरी खास वजह है कि है सबसे सस्ती कार है जो कि 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इसमें आपको अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस बेहतरीन, बूट स्पेस और शानदार माइलेज भी मिलता है. एक और खास वजह है इसके 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे, जिसकी बदौलत आपको कार में अंदर जाने और बाहर आने में आसानी होती है.
टाटा पंच की कीमत और इंजन
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है और उसके टॉप मॉडल की कीमत 9.47 लाख रुपए ex-showroom तक जाती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियर बॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है. यह कुल चार वेरिएंट Pure, Adventure, Accomplished और Creative में आती है.
बेस वेरिएंट के फीचर्स
एंटी-स्टाल असिस्ट
एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग
बॉडी कलर्ड बंपर
इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
टिल्ट स्टीयरिंग
ब्लैक डोर हैंडल और बाहरी शीशे
मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग
व्हील आर्क और डोर क्लैडिंग
R15 स्टील के पहिये
पंचर रिपेयर किट
टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM
ड्राइव मोड - सिटी और इको
90-डिग्री खुलने वाले दरवाजे
फ़ैब्रिक सीट अपहोल्स्टरी
स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक/अनलॉक
MID
एलईडी टेल लैंप
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
एंटी-स्टाल असिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|