अभी तक की सबसे धांसू Tata Nexon EV लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी, रेंज मिलेगी 465km
Advertisement
trendingNow11871064

अभी तक की सबसे धांसू Tata Nexon EV लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी, रेंज मिलेगी 465km

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स की नई नेक्सन ईवी की कीमतें 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV Launch: टाटा मोटर्स ने नई नेक्सन ईवी की कीमतों का ऐलान कर दिया है. यह अभी तक की सबसे एडवांस नेक्सन ईवी है. इसमें काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है और कई फीचर्स अपडेट मिलते हैं. नई 2023 Nexon.ev की कीमतें 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Nexon.ev के मीडियम रेंज (MR) डेरिवेटिव में 30 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 127 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है. यह सेटअप सिंगल फुल चार्ज पर 325 किमी की रेंज दे सकता है. वहीं, Nexon.ev के लॉन्ग रेंज (LR) डेरिवेटिव में बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 143 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. यह सिंगल-चार्ज पर 465 किमी की रेंज दे सकता है.

फीचर्स

इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं, जिसमें V2V (वाहन से वाहन चार्ज) और V2L (वाहन से लोड) फीचर शामिल हैं. कार में 31.24 सेमी (12.3 इंच) अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन (एचडी) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है. इसके साथ ही, हरमन के ऑडियोवॉरएक्स और 9 हाई क्वालिटी जेबीएल स्पीकर के साथ केबिन में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है. इसमें बड़ा 26.03 सेमी (10.25 इंच) हाई डेफिनिशन फुल्ली रि-कॉन्फ़िगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो मल्टी डायल व्यू देता है.

सेफ्टी फीचर्स

टाटा ने नई नेक्सन ईवी के साथ भी सेफ्टी का खास ख्याल रखा है. ऑल न्यू Nexon.ev में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी को पूरी रेंज में स्टैंडर्ड कर दिया गया है. ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. कार में पार्किंग को आसान बनाने के लिए ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ 360o सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम मिलता है.

Trending news