हवा में उड़ रही थी Maruti और Hyundai, Tata ने चटा दी धूल!
Advertisement

हवा में उड़ रही थी Maruti और Hyundai, Tata ने चटा दी धूल!

Car Sales: फरवरी 2023 में मारुति का बिक्री ग्रोथ रेट (सालाना आधार पर) 8.47 फीसदी रहा, हुंडई का 1.08 फीसदी रहा जबकि टाटा मोटर्स का 14.42 फीसदी रहा है. यानी, बिक्री वॉल्यूम में मारुति और हुंडई से पीछे रहने वाली टाटा मोटर्स बिक्री ग्रोथ रेट में इनसे आगे निकल गई.

हवा में उड़ रही थी Maruti और Hyundai, Tata ने चटा दी धूल!

Tata Motors Sales Growth Rate: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी फरवरी 2023 महीने के वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, कारों की खुदरा बिक्री 10.99 प्रतिशत बढ़ी और 2,87,182 यूनिट पर पहुंच गई जबकि फरवरी 2022 में 2,58,736 यूनिट की बिक्री ही हुई थी. बिक्री वॉल्यूम के मामले में मारुति सुजुकी फिर से सबसे आगे रही है, दूसरे नंबर पर हुंडई रही और तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही. लेकिन, बिक्री ग्रोथ रेट के मामले में टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी और हुंडई, दोनों को पीछे कर दिया.

फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 1,18,892 यूनिट्स बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 1,09,611 यूनिट्स बेची थीं. यानी, सालाना आधार पर बिक्री ग्रोथ रेट 8.47 प्रतिशत रहा है. वहीं, फरवरी 2023 के दौरान बिक्री वॉल्यूम के मामले में दूसरे नंबर पर रही हुंडई ने 39,106 यूनिट्स बेची हैं जबकि फरवरी 2022 में 38,688 यूनिट्स बेची थीं. यानी, इसका बिक्री ग्रोथ रेट कुल 1.08 प्रतिशत रहा है. 

इन दोनों के बाद बिक्री वॉल्यूम में तीसरे नंबर पर रही टाटा मोटर्स की फरवरी 2023 में खुदरा बिक्री 38,965 यूनिट्स की रही है, जो फरवरी 2022 में बिकी 34,055 यूनिट्स से ज्यादा है. सालाना आधार पर इसका बिक्री ग्रोथ रेट 14.42 प्रतिशत रहा है. यानी, इसकी बिक्री में 14.42 फीसदी की बढ़ हुई है.

ऐसे देखा जाए तो मारुति का बिक्री ग्रोथ रेट (सालाना आधार पर) 8.47 फीसदी रहा, हुंडई का 1.08 फीसदी रहा जबकि टाटा मोटर्स का 14.42 फीसदी रहा है. यानी, बिक्री वॉल्यूम में मारुति और हुंडई से पीछे रहने वाली टाटा मोटर्स बिक्री ग्रोथ रेट में इनसे आगे निकल गई.

fallback

टाटा नेक्सन और पंच का अहम योगदान
बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे नेक्सन और पंच का बड़ा योगदान है. फरवरी 2023 महीने में यह दोनों कंपनी की बेस्ट सेलर कार रही हैं. इसके साथ ही, देशभर में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में भी नेक्शन और पंच शामिल हैं. इतना ही नहीं, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में भी नेक्सन और पंच शामिल हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news