इस कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 नई मोटरसाइकिलें, सिर्फ इतने से शुरू कीमत
Advertisement

इस कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 नई मोटरसाइकिलें, सिर्फ इतने से शुरू कीमत

Suzuki: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपडेटेड जिक्सर (Gixxer) रेंज पेश की है, जिसमें Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 शामिल हैं.

इस कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 4 नई मोटरसाइकिलें, सिर्फ इतने से शुरू कीमत

Suzuki Gixxer Bikes: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपडेटेड जिक्सर (Gixxer) रेंज पेश की है, जिसमें Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 शामिल हैं. नई 2023 Suzuki Gixxer की कीमत 1.40 लाख रुपये है, अपडेटेड Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 की कीमत क्रमश: 1.45 लाख रुपये, 1.95 लाख रुपये और 2.02 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

पहली बार जिक्सर रेंज में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है. ऐप के जरिए बाइक राइडर अपने स्मार्टफोन को बाइक से जोड़ सकते हैं, इससे इनकमिंग कॉल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डिटेल और एसएमएस तथा व्हाट्सएप अलर्ट का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर पता चल सकता है. इसमें फोन बैटरी लेवल, स्पीड अलर्ट और ईटीए (एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल) जैसी जानकारी भी मिलेगी.

Suzuki Gixxer की कीमत

- Gixxer: 1.40 लाख रुपये
- Gixxer SF: 1.45 लाख रुपये
- Gixxer 250: 1.95 लाख रुपये
- Gixxer SF 250: 2.02 लाख रुपये

अपडेटेड 2023 Suzuki Gixxer और Gixxer SF तीन कलर ऑप्शन ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. वहीं, नई जिक्सर 250 मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शेड्स में भी उपलब्ध कराई गई है जबकि जिक्सर एसएफ 250 मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक सोनिक सिल्वर पेंट स्कीम में पेश की गई है.

अपडेटेड 2023 Suzuki Gixxer में पहले जैसा ही 155cc इंजन मिलता है, जो 13.41bhp और 13.8Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. नई जिक्सर 250 रेंज भी पहले वाले 249cc इंजन के साथ ही आ रही है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इंजन 26.13bhp पावर और 22.2Nm टार्क जनरेट करता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news