Maruti Brezza: अभी ब्रेजा का 2022 फेसलिफ्ट वर्जन बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू होती है.
Trending Photos
Maruti Brezza SUV: भारत में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है. इस सेगमेंट की एसयूवी की बिक्री अच्छी हो रही है. मारुति सुजुकी ब्रेजा इसी सेगमेंट की एसयूवी है और अच्छे वॉल्यूम में बिक रही है. इसी साल मारुति सुजुकी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसके बाद से बिक्री में और तेजी आई है. हालांकि, कंपनी ने जब से पहली बार ब्रेजा एसयूवी को लॉन्च किया था, तभी से इसने ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली थी. अभी ब्रेजा का 2022 फेसलिफ्ट वर्जन बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति का बजट इतना नहीं है तो वह पुरानी ब्रेजा पर विचार कर सकता है. हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई पुरानी ब्रेजा देखी हैं, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ की जानकारी हम आपके लिए लाए हैं, जिनकी कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होती है.
यहां लिस्टेड 2017 मॉडल की Maruti Vitara Brezza VDI के लिए 380000 रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार है लेकिन बहुत ज्यादा चल चुकी है. कार कुल 254684 KM चली हुई है. यह बिक्री के लिए मानेसर में उपलब्ध है और इसका रजिस्ट्रेशन भी मानेसर का है. यह डीजल इंजन की कार है.
यहां लिस्टेड 2018 मॉडल की Vitara Brezza LDI के लिए 490000 रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार है और कुल 90795 KM चली हुई है. कार बिक्री के लिए कोलकाता में उपलब्ध है और इसका रजिस्ट्रेशन भी वहीं का है. यह भी डीजल इंजन की कार है. इस पर एक साल की वारंटी भी है.
यहां लिस्टेड 2016 मॉडल की Vitara Brezza LDI (O) के लिए 530000 रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर कार है लेकिन एक लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी है. यह कुल 111947 KM चली हुई है. कार में डीजल इंजन है और बिक्री के लिए कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी कुरुक्षेत्र का है.
यहां लिस्टेड 2018 मॉडल की Vitara Brezza ZDI के लिए 550000 रुपये मांगे की डिमांड है. यह फर्स्ट ओनर कार है और कुल 83588 KM चली हुई है. कार में डीजल इंजन है. बिक्री के लिए गोरखपुर में उपलब्ध है. इसका रजिस्ट्रेशन भी गोरखपुर का ही है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं