Budget से पहले Alto की कीमत में मिल रही Maruti Baleno! खूब खरीद रहे लोग
Advertisement
trendingNow11545691

Budget से पहले Alto की कीमत में मिल रही Maruti Baleno! खूब खरीद रहे लोग

Maruti Baleno: मारुति बलेनो (Maruti Baleno) दिसंबर 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. कंपनी ने बीते साल बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसे अभी बेचा जा रहा है लेकिन अगर आपको बलेनो का पुराना मॉडल पसंद था और उसे खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास पुरानी बलेनो खरीदने का ऑप्शन है.

Budget से पहले Alto की कीमत में मिल रही Maruti Baleno! खूब खरीद रहे लोग

Second Hand Maruti Baleno: मारुति बलेनो (Maruti Baleno) दिसंबर 2022 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. कंपनी ने बीते साल बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसे अभी बेचा जा रहा है लेकिन अगर आपको बलेनो का पुराना मॉडल पसंद था और उसे खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास पुरानी बलेनो खरीदने का ऑप्शन है. ऐसे में हमने कुछ सेकंड हैंड बलेनो कारों को कार्स24 वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है, जो बिक्री के लिए 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध हैं जबकि मारुति ऑल्टो800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और करीब 5 लाख रुपये तक जाती है. यह कारें अलग-अलग शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यहां कई अन्य बलेनो भी हैं, जिन्हें आप ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं.

- यहां लिस्टेड 2015 Maruti Baleno ALPHA के लिए ₹4,60,000 कीमत मांगी गई है. कार 80,238 किलोमीटर चली हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है.

- यहां लिस्टेड एक अन्य 2016 Maruti Baleno DELTA के लिए ₹4,96,000 कीमत  मांगी गई है. कार 80,834 किलोमीटर चली हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है और यह भी मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.

- यहां एक अन्य 2017 Maruti Baleno DELTA भी लिस्टेड है, इसके लिए ₹4,82,000 मांगे गए हैं. कार 79,157 किलोमीटर चली हुई है. इसमें भी .2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है.
 
- यहां एक अन्य 2016 Maruti Baleno ALPHA भी लिस्टेड है. इसके लिए 4,99,000 रुपये कीमत की डिमांड की गई है. कार 53,429 किलोमीटर चली हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, यह भी मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news