Used CNG Cars: अगर बजट कम हो और कार खरीदने की जरूरत हो, तो पुरानी कार खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसे में अगर आप कोई सस्ती पुरानी सीएनजी कार खरीने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं.
Trending Photos
Second Hand CNG Cars: अगर बजट कम हो और कार खरीदने की जरूरत हो, तो पुरानी कार खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसे में अगर आप कोई सस्ती पुरानी सीएनजी कार खरीने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं. जिन कारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, हमने उन्हें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 7 सितंबर 2022 को देखा है.
Maruti Esteem VX के लिए 75 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है. कार 2006 मॉडल की है और अभी तक कुल 60754 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी लगी है. कार थर्ड ओनर है, अब जो भी इसे खरीदेगा वह इसका चौथा मालिक होगा.
Maruti Alto LXI के लिए 1.45 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए नई दिल्ली में उपलब्ध है. कार 2009 मॉडल की है और अभी तक कुल 50140 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी लगी है. कार सेकेंड ओनर है, अब जो भी इसे खरीदेगा वह इसका तीसरा मालिक होगा.
Maruti Alto LXI के लिए 1.65 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए लखनऊ में उपलब्ध है. कार 2011 मॉडल की है और अभी तक कुल 93681 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी लगी है. कार फर्स्ट ओनर है, अब जो भी इसे खरीदेगा वह इसका दूसरा मालिक होगा.
Maruti Wagon R LXI के लिए 1.65 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह बिक्री के लिए हरिद्वार में उपलब्ध है. कार 2010 मॉडल की है और अभी तक कुल 85000 KM चल चुकी है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट भी लगी है. कार थर्ड ओनर है, अब जो भी इसे खरीदेगा वह इसका चौथा मालिक होगा.
(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर