Royal Enfield की इस बाइक ने बदल डाला गेम, इन 4 वजह से आ रही हर किसी को पसंद
Advertisement
trendingNow11438969

Royal Enfield की इस बाइक ने बदल डाला गेम, इन 4 वजह से आ रही हर किसी को पसंद

Affordable Royal Enfield: रॉयल इनफील्ड की हंटर 350 को भारत में लॉन्च हुए 3 महीने हुए हैं. इस दौरान हंटर 350 की 60 हजार यूनिट बिक चुकी है. यानी हर महीने इसकी करीब 20 हजार यूनिट बिक रही हैं. आइए जानते हैं वो 4 वजह, जिसकी वजह से यह ग्राहकों को इतनी पसंद आ रही है. 

Royal Enfield की इस बाइक ने बदल डाला गेम, इन 4 वजह से आ रही हर किसी को पसंद

Royal Enfield Hunter 350 Sales: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है. जबकि, कुछ समय पहले लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) ने बिक्री के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. यह रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 से लेकर बुलेट 350 तक को पछाड़ चुकी है. रॉयल इनफील्ड की हंटर 350 को भारत में लॉन्च हुए 3 महीने हुए हैं. इस दौरान हंटर 350 की 60 हजार यूनिट बिक चुकी है. यानी हर महीने इस बाइक की करीब 20 हजार यूनिट बिक रही है. आइए जानते हैं वो 4 वजह, जिसकी वजह से यह ग्राहकों को इतनी पसंद आ रही है. 

1. किफायती दाम
यह कीमत के मामले में कंपनी की दूसरी सबसे किफायती सस्ती है. इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये तक जाती है. तुलना के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इस बाइक से लगभग 40 हजार रुपये महंगी है. 

2. यूनीक डिजाइन
हंटर 350 एक रेट्रो-रोडस्टर लुक वाली बाइक है. इस बाइक का लुक इसे रॉयल एनफील्ड की बाकी मोटरसाइकिल्स से अलग बनाता है. इसमें सर्कुलर शेप वाली हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सिंगल पीस सीट मिलती है. यह मेट्रो वैरिएंट रिबेल ब्लैक, रिबेल रेड, रिबेल ब्लू, डैपर ऐश, डैपर व्हाइट और डैपर ग्रे जैसे कलर्स में उपलब्ध है. 

3. सबसे हल्की RE बाइक
बहुत से लोगों को रॉयल एनफील्ड बाइक्स के वजन से परेशानी होती है. इसलिए कंपनी ने Hunter 350 को सबसे हल्की रॉयल एनफील्ड के रूप में पेश किया है. हंटर 350 का वजन सिर्फ 181 किलोग्राम है, जो क्लासिक 350 की तुलना में पूरे 14 किलोग्राम कम है. 

4. फीचर लोडेड भी
बाइक फीचर के मामले में भी पीछे नहीं है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है, जिसमें आप फ्यूल मीटर से लेकर, स्पीड मीटर, और ट्रिप मीटर तक देख सकते हैं. साथ ही आपको टर्न वाय टर्न नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news