Advertisement
trendingPhotos2594081
photoDetails1hindi

2 घंटे 44 मिनट की बेहद डरावनी फिल्म, जिसका 13 साल बाद भी बरकरार है वही खौफ; इसके आगे फेल हैं बाकी हॉरर फिल्में

Best Supernatural Horror Movie: हॉरर फिल्में देखने का शौक बहुत से लोगों को होता है. बॉलीवुड, हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक कई ऐसी डरावनी फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों का क्रेज भारत में भी खूब देखने को मिलता है. भारत में भी लोग हॉरर फिल्मों के बड़े शौकीन हैं और बड़ी दिलचस्पी के साथ देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको 13 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रातों की नींद उड़ा देगी. 

अब तक सबसे डरावनी फिल्म

1/5
अब तक सबसे डरावनी फिल्म

कुछ लोग खुद को इतना बहादुर समझते हैं कि उन्हें लगता है, किसी भी डरावनी फिल्म को देखकर वे नहीं डरेंगे. वे अकेले घर में बैठकर भी ये फिल्में देखने का दावा करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अकेले देख पाना आपके लिए आसान तो बिल्कुल नहीं होगा. फिल्म में ऐसे कई सीन आते हैं, जिनको देखने के बाद आपका शरीर कांपने लगेगा. इस फिल्म को देखने के बाद बहादुर इंसान भी डर से कांप सकता है और उसे लगेगा कि उसके आसपास कोई मौजूद है. 

13 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
13 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो 13 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिनके लोगों को डराने के साथ-साथ शानदार कमाई भी की थी. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म में नजर आने वाले कलाकार और उनके अभिनय ने दर्शकों को खूब डराया था. हालांकि, आज भी देखने पर ये फिल्म उतनी ही डरावनी लगती है जितनी 13 साल पहले थी. आज भी इसको देखने के बाद मुंह से चीख ही निकलती है. हम यहां 2012 में रिलीज हुई फिल्म '1920: ईविल रिटर्न्स' की बात कर रहे हैं. 

एक-एक सीन देखकर लगता है डर

3/5
एक-एक सीन देखकर लगता है डर

कई शानदार हॉरर फिल्मों से दर्शकों को डराने वाले विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी, टिया बाजपेयी, विद्या मालवड़े और शरद केलकर जैसे कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से अपने-अपने किरदारों में ऐसी जान डाल दी थी कि सब सच्ची कहानी जैसा लगता था. आज भी ये फिल्म दर्शकों को उतना ही डराती है. फिल्म में कई ऐसे सीन है, जिनको देखने के बाद आप अपनी आंखों को अपने हाथों से बंध कर लेंगे और अकेले देख नहीं पाएंगे. 

फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

4/5
फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

इस फिल्म की कहानी 1920 के आस-पास सेट की गई है जहां एक लड़की (स्मृति) को एक पोएट (जयदेव वर्मा) से प्यार हो जाते हैं, लेकिन दोनों के मिलने से पहले उनकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आता है, जो खौफ और डर से किसी के भी रोंगेट खड़े कर दे. ये फिल्म 13 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 90 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म आज भी लोगों को डराने उतनी है कामयाब है जितनी उस समय थी.

यहां फ्री में देख सकते हैं ये डरावनी फिल्म

5/5
यहां फ्री में देख सकते हैं ये डरावनी फिल्म

अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो अच्छी बात यह है कि आप इसे घर बैठे मुफ्त में देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां इसे अब तक 106 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं जितना पहले करते थे. अगर आप ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो इसे अकेले देखने की गलती न करें, क्योंकि इसका डरावना एक्सपीरियंस आपको डरा सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़