Royal Enfield की उलटी गिनती शुरू? ये कंपनी लाने वाली है ऐसी 4 धांसू बाइक्स
Advertisement
trendingNow11440616

Royal Enfield की उलटी गिनती शुरू? ये कंपनी लाने वाली है ऐसी 4 धांसू बाइक्स

New Bikes: बहुत से लोगों ने चीनी मोटरसाइकिल निर्माता QJ Motor के बारे में नहीं सुना होगा. बहुत से लोगों को इसके प्रोडक्ट नए लग सकते हैं लेकिन इसके ब्रांड्स के बारे में बहुत लोग पहले से ही जानते होंगे. Benelli, Keeway, Moto Morini और Zontes जैसे ब्रांड QJ Motor के ही है.

Royal Enfield की उलटी गिनती शुरू? ये कंपनी लाने वाली है ऐसी 4 धांसू बाइक्स

QJ Motor New Bikes: बहुत से लोगों ने चीनी मोटरसाइकिल निर्माता QJ Motor के बारे में नहीं सुना होगा. बहुत से लोगों को इसके प्रोडक्ट नए लग सकते हैं लेकिन इसके ब्रांड्स के बारे में बहुत लोग पहले से ही जानते होंगे. Benelli, Keeway, Moto Morini और Zontes जैसे ब्रांड QJ Motor के ही है. QJ मोटर, चीन में सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है. फिलहाल, QJ Motor का व्यापार 100 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. कंपनी के पास कई प्लेटफार्म हैं, जिनपर छोटी मोटरसाइकिलों से लेकर 1200cc मोटरसाइकिल तक कई प्रोडक्ट हैं. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, QJ मोटर भारत में 4 मोटरसाइकिलें लाने वाली है. 

QJ Motor जिन 4 नई मोटरसाइकिलों को भारत में पेश करने की योजना बना रही है, उन्हें CKD रूट से यहां लाया जाएगा. इनमें SRC 250, SRC 500, SRV300 और SRK 400 शामिल हैं. जैसे कि इनके नाम से ही पता चलता है, SRC 250 में लगभग 250cc का इंजन मिलेगा, SRC500 में लगभग 500cc का इंजन मिलेगा, SRV300 में लगभग 300cc का इंजन मिलेगा और SRK400 में लगभग 400cc का इंजन मिलेगा. SRC सीरीज QJ Motor की क्लासिक मोटरसाइकिल हैं. यह बाजार में Royal Enfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देंगी. इन्हें रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को टारगेट करके हुए पोजिशन किया जाएगा.

SRV300 एक निओ-रेट्रो क्रूजर है, जिसमें 296cc वी-ट्विन इंजन होगा, जो 30.3 PS और 26 Nm आउटपुट देगी. यह वही इंजन हो सकता है, जो Keeway Benda V302 C  में भी मिलता है. इसमें लिक्विड कूलिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और फ्रंट यूएसडी फोर्क्स मिल सकते हैं. वहीं, भारत में SRK400 संभवतः KTM 390 को टक्कर देगी. Keeway K300 सीरीज KTM 390s को टक्कर देने में कमजोर थी. ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार, अब SRK400 को लाया जाएगा, ज पैरेलल-ट्विन 400cc इंजन के साथ आएगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news