Why Tata Punch Is So Famous: टाटा पंच बहुत कम समय में काफी पॉपुलर हो चुकी है. माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में यह राज कर रही है. इतना ही नहीं, पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में भी शामिल हो चुकी है और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में भी गिनी जाने लगी है. फरवरी 2023 महीने की ही बात करें तो टाटा पंच की बिक्री हुंडई क्रेटा से भी ज्यादा हुई है. इसे लॉन्च हुए करीब सवा साल हुआ है, इस दौरान में इसकी डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. तो जरा सोचकर देखिए कि आखिर क्यों लोग पंच को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यह कैसे इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गई है? आइये इसके 5 कारण बताते हैं.
डिजाइन और डाइमेंशन्स: इसका एसयूवी वाला डिजाइन इसे लोगों के काफी करीब ले गया. टाटा ने अपनी पंच को छोटी रखने के साथ-साथ काफी अग्रेसिव डिजाइन देने की भी कोशिश की है. पंच की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है. इसका व्हीलबेस 2445mm है. इसका 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. 366 लीटर का बूट स्पेस है.
फीचर्स: इसमें ग्राहकों को फीचर्स की बड़ी लिस्ट मिलती है. क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, टायर पंच रिपेयर किट, हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलत हैं.
सेफ्टी: टाटा ने पंच को ALFA-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया है. यह प्लेटफॉर्म काफी सेफ्टी देता है. ग्लोबल एनसीएपी ने टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग दी है. इसमें सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग लैंप, डुअल एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड माउंट जैसे फीचर्स भी देती है.
इंजन: इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन आता है. इसमें ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं. यह 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है.
कीमत: इसकी कीमत भी लोगों को काफी आकर्षित करती है. पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़