Advertisement
trendingPhotos1474582
photoDetails1hindi

Tata की इन कारों को बहुत खरीद रहे लोग, नेक्सन के साथ-साथ इस SUV की भी खूब डिमांड

Tata Motors के लिए नेक्सन बहुत सफल प्रोडक्ट रही है, इसकी शानदार बिक्री हो रही है. नवंबर महीने के बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं. चलिए, आपको टाटा की सबसे ज्यादा बिकी 3 कारों के बारे में बताते हैं.

Tata Nexon

1/6
Tata Nexon

Tata Nexon: टाटा नेक्सन लंबे समय से कंपनी की बेस्ट-सेलर रही है. नवंबर 2022 में इसने Maruti Suzuki Alto को भी पछाड़ दिया है, जो कई बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रह चुकी है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने इसकी 15,871 यूनिट बेची हैं जबकि नवंबर 2021 में 9,832 यूनिट बिकी थी.

Tata Nexon

2/6
Tata Nexon

Tata Nexon: इसकी बिक्री में 61 प्रतिशत की वृद्धि है. बता दें कि Tata Nexon कुल 60 से अधिक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल, डीजल और ईवी शामिल है.

Tata Punch

3/6
Tata Punch

Tata Punch: नवंबर 2022 में टाटा के लिए उसकी सबसे छोटी एसयूवी पंच दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही, जिसकी 12,131 यूनिट बिकी हैं. वहीं, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 में पंच की 6,110 यूनिट बेची थी. यानी, इसकी बिक्री में 99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Tata Punch

4/6
Tata Punch

Tata Punch: टाटा पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 84बीएचपी जनरेट करता है. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

Tata Tiago

5/6
Tata Tiago

Tata Tiago: टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो नवंबर 2022 में उसकी तीसरा सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. टाटा ने नवंबर 2021 में इसकी 4,998 यूनिट बेची थी जबकि पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में टियागो की 5,097 यूनिट बेचीं है. इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि है.

Tata Tiago

6/6
Tata Tiago

Tata Tiago: इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, इसके साथ CNG किट और EV का ऑप्शन भी है. Tata Tiago EV इस समय भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो 315 किमी की रेंज दे सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़