Maruti Brezza Waiting Period: मारुति सुजुकी ने इसी साल जून में नई पीढ़ी की ब्रेज़ा को स्टाइल और फीचर अपग्रेड के साथ पेश किया था. मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- Lxi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसकी बुकिंग लॉन्चिंग से पहले से ही शुरू हो गई थी. नई मारुति ब्रेजा के लिए बुकिंग अभी भी जारी हैं. ऐसे में चलिए आपको इसके वेटिंग पीरियड के बारे में जानकारी देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनिंदा शहरों में नई ब्रेजा का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है. कॉम्पैक्ट एसयूवी पर पुणे और चेन्नई में 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. वहीं, बेंगलुरु में लगभग 3 से 4 महीने का वेटिंग पीरियड है.
मुंबई में अगर कोई ग्राहक इस महीने एसयूवी बुक करता है तो 4 महीने के भीतर उसे इसकी डिलीवरी मिल सकती है. यानी, यहां 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
दिल्ली में नई ब्रेजा का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का है. वहीं, पूरे देश की बात करें तो एसयूवी की औसत वेटिंग पीरियड लगभग 3 से 4 महीने का है.
गौरतलब है कि इस महीने यानी दिसंबर 2022 में इंडो-जापानी वाहन निर्माता नई मारुति ब्रेजा का सीएनजी वर्जन पेश कर सकती है. यह देश में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली पहली सीएनजी एसयूवी हो सकती है.
इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ वही 1.5L K15C पेट्रोल इंजन होगा, जो रेगुलर ब्रेजा में मिल रहा है. Brezza CNG लगभग 25-30km/kg सीएनजी का माइलेज दे सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़