Advertisement
photoDetails1hindi

Affordable Electric Car: कहीं भी चार्ज हो जाएगी Tata Tiago EV, फोन पर दिखती रहेगी लोकेशन, 315KM की रेंज

Tiago EV के लिए 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगी. इस गाड़ी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल से लेकर कई फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं टाटा टियागो ईवी में आपको क्या खास मिलने वाला है.   

1/5

Tata Tiago EV Price, Range and Features: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये तक जा रही है. इसे दो बैटरी पैक में लाया गया है, और 315 किमी. तक की रेंज का दावा किया जा रहा है. Tiago EV के लिए 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू होगी. इस गाड़ी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल से लेकर कई फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं टाटा टियागो ईवी में आपको क्या खास मिलने वाला है. 

2/5

315KM की रेंज: टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक- 24 kWh और 19.2 kWh के ऑप्शन दिए गए हैं. 19.2 kWh वाला बैटरी पैक 250 किमी की रेंज और 24 kWh बैटरी पैक 315 किमी की रेंज ऑफर करेगा. टाटा का दावा है कि यह सिर्फ 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसे 15A सॉकेट, 3.3 किलोवाट AC चार्जर, 7.2 किलोवाट AC होम चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. 15A सॉकेट के जरिए आप इसे अपने घर, ऑफिस या बाकी जगह भी चार्ज कर सकते हैं.

3/5

5 कलर ऑप्शन: इसे पांच कलर ऑप्शन- टील ब्लू, डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में लाया गया है. कार दो ड्राइविंग मोड - सिटी और स्पोर्ट के साथ-साथ प्रत्येक ड्राइव मोड में चार स्तरों की रीजेन सेटिंग्स के साथ आती है. लेवल 3 रीजन सेटिंग्स के साथ, यह वन पेडल ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है.

4/5

गाड़ी में मिलेगी पंक्चर रिपेयर किट: शुरुआत एक्सटीरियर से करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कंट्रास्ट रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेड लैंप, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम दिए गए हैं. अंदर की तरफ आपको लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ पंक्चर रिपेयर किट भी मिलती है. इसके अलावा, इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी मजा ले सकेंगे. 

 

5/5

फोन पर दिखेगी लाइव लोकेशन: Tiago ev कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है. ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करेगा जिसमें तापमान सेटिंग के साथ रिमोट एसी ऑन/ऑफ, रिमोट जियो फेंसिंग और कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर, ड्राइविंग स्टाइल एनालिटिक्स शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़