Vehicle Scrapping Policy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सभी हितधारकों से वाहन कबाड़ (स्क्रैपिंग) नीति का समर्थन करने को कहा है.
Trending Photos
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सभी हितधारकों से वाहन कबाड़ (स्क्रैपिंग) नीति का समर्थन करने को कहा है. इस नीति का उद्देश्य 15-20 साल से अधिक पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाना और नए वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने सोमवार को हितधारक परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभी के लिए बेहतर स्थिति होगी. गडकरी ने कहा कि वाहनों की मजबूत मांग के लिए कई पहल शुरू की गई हैं, जैसे राजमार्गों का विश्वस्तरीय नेटवर्क बनाना, बसों का विद्युतीकरण और वाहनों का अनिवार्य स्वचालित फिटनेस परीक्षण.
OEM से कही ये बातें
उन्होंने कहा कि ऑटो मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए और देश को दुनिया का सबसे बड़ा वाहन उद्योग बनाने में सहयोग करना चाहिए. गडकरी ने कहा, ‘‘वाहन उद्योग इस नीति का सबसे बड़ा लाभार्थी है, उन्हें आगे आना चाहिए और तीन मुख्य स्तंभों का समर्थन करना चाहिए.’’
मंत्री ने कहा कि उद्योग को स्वचालित परीक्षण स्टेशन और पंजीकृत वाहन कबाड़ फैसिलिटी स्थापित करने में अधिक निवेश लाना चाहिए, अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से नीतिगत लाभ के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ानी चाहिए और वाहनों को कबाड़ के लिए देने वाले ग्राहकों को छूट देनी चाहिए.
सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव का बयान
सड़क, परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने वाहन उद्योग से देशभर में कबाड़ केंद्र और स्वचालित परीक्षण स्टेशन स्थापित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस नीति से वाहन बिक्री में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि होगी और यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब आधा प्रतिशत का योगदान देगा.
(भाषा)