नई KTM 390 Duke से उठा पर्दा, मिलेंगे ये फीचर्स; स्पेसिफिकेशन्स भी जानें
Advertisement
trendingNow11837468

नई KTM 390 Duke से उठा पर्दा, मिलेंगे ये फीचर्स; स्पेसिफिकेशन्स भी जानें

2024 KTM 390 Duke: यह बाइक लॉन्च होने पर बजाज डोमिनोर 400, बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर, होंडा सीबी 300आर, ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले डेविडसन एक्स400 को टक्कर देगी.

2024 KTM 390 Duke

2024 KTM 390 Duke Unveiled: केटीएम ने नई 390 ड्यूक को अनवील कर दिया है. इसके साथ बाइक के बारे में जानकारियां सामने आ गई हैं. इसमें नया डिजाइन, बड़ा इंजन, अपडेटेड फीचर्स, नए इलेक्ट्रॉनिक्स और प्लेटफ़ॉर्म सहित कई बदलाव किए गए हैं. 2024 ड्यूक 390 में बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल के साथ री-डिज़ाइन्ड स्प्लिट एलईडी हेडलैंप हैं. इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक है. बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप और स्लीक एग्जॉस्ट सेटअप के साथ री-डिजाइन्ड सबफ्रेम और स्विंगआर्म है.

हार्डवेयर और फीचर्स

नए ड्यूक 390 में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप और फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 43 मिमी यूएसडी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप है. बाइक के फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और रियर में 240 मिमी डिस्क मिलते हैं. इसमें डुअल-चैनल एबीएस, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो एबीएस है. 

बाइक में मिशेलिन टायर्स और 17-इंच के अलॉय व्हील हैं. हालांकि, भारतीय वर्जन में अलग टायर हो सकते हैं. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

नई ड्यूक 390 में 399 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 44 बीएचपी और 39 एनएम जनरेट करता है. इसमें स्लिपर-क्लच और क्विक-शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक में राइड मोड- स्ट्रीट, रेन और ट्रैक भी मिलते हैं. पहली बार ड्यूक 390 को लॉन्च कंट्रोल से लैस किया जाएगा.

भारत में कब लॉन्च होगी?

भारत में लॉन्च कुछ महीनों के भीतर होने की उम्मीद है. इसके भारतीय संस्करण में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. नई ड्यूक 390 की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है. 

Trending news