Kawasaki Ninja 650: कावासाकी ने भारत में अपडेटेड निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. यह पुराने मॉडल से थोड़ी महंगी हो गई है, पुराने मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
Trending Photos
Kawasaki Ninja 650 Price & Features: कावासाकी ने भारत में अपडेटेड निंजा 650 को 7.16 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. यह पुराने मॉडल से थोड़ी महंगी हो गई है, पुराने मॉडल की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. अब इसे OBD2 और नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया गया है. नई कावासाकी निंजा 650 दिखने के मामले में पुराने मॉडल जैसी ही है.
नई कावासाकी निंजा 650 का डिजाइन
इसका डिजाइन पहले के समान ही है, जिसमें फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ स्टेप-अप सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल है. इसे कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में पेश करना जारी रखा गया है.
नई कावासाकी निंजा 650 के फीचर्स
कावासाकी निंजा 650 कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है. निंजा 650 ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है, जो 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक के साथ आती है.
नई कावासाकी निंजा 650 के व्हील्स और टायर
ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक हैं. बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिसमें 120/70-सेक्शन फ्रंट और 160/60-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं.
नई कावासाकी निंजा 650 का इंजन और ट्रांसमिशन
निंजा 650 में पहले वाला 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन ही लगा है, जो अब E20 के अनुरूप है. यह इंजन 8,000rpm पर 67.3bhp और 6,700rpm पर 64 Nm जनरेट करता है. चेन ड्राइव के माध्यम से 6-स्पीड ट्रांसमिशन द्वारा पिछले व्हील में पावर जाती है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स