Gixxer 250 की नई 'दुश्मन', लॉन्च हुई 2024 Bajaj Pulsar N250; कीमत इतनी
Advertisement

Gixxer 250 की नई 'दुश्मन', लॉन्च हुई 2024 Bajaj Pulsar N250; कीमत इतनी

New Bajaj Pulsar N250: बजाज की नई 2024 पल्सर N250 को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Gixxer 250 की नई 'दुश्मन', लॉन्च हुई 2024 Bajaj Pulsar N250; कीमत इतनी

New Bajaj Pulsar N250 Price & Features: बजाज की नई 2024 पल्सर N250 को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इसका मतलब है कि अपडेटेड मॉडल पिछले मॉडल से सिर्फ 851 रुपये ज्यादा महंगा है. बाजार में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet और Suzuki Gixxer 250 से रहेगा, जिनकी कीमत 1.42 लाख रुपये से 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

अगर बदलावों की बात करें तो नई बजाज पल्सर N250 को तीन नए कलर- ब्लैक, रेड और व्हाइट में पेश किया गया है. इसमें नया 37mm USD फंर्ट फोर्क सस्पेंशन है, जिसे हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है. इससे बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और शॉक अब्जॉर्प्शन कैपेबिलिटी भी बढ़ेगी. 

इसके अलावा नई पल्सर N250 में पल्सर NS200 जैसा ही नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. ये LCD यूनिट है, जो जरूरी जानकारी, जैसे- टैकोमीटर रीडिंग, माइलेज, स्पीड, फ्यूल लेवल, डिस्टेंस टू एम्टी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग दिखाती है. 

साथ ही, 2024 बजाज पल्सर N250 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है, जिससे आप कॉल, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाइक के इस अपडेटेड वर्जन में हैंडल पर लगे स्विचगियर को भी बदला गया है और नए बटन दिए गए हैं. 

पिछले मॉडल की तरह ही इसमें भी टैंक पर लगा हुआ USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें तीन ABS मोड्स (रोड, रेगुलर और ऑफ-रोड), स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और पहले से ज्यादा चौड़े टायर मिलते हैं. फ्रंट में 110-सेक्शन साइज का टायर है और रियर में 140-सेक्शन साइज का टायर है.

सीट की ऊंचाई के मामले में नई पल्सर N250 में थोड़ा बदलाव हुआ है. पहले के मुकाबले इसकी सीट 5mm ऊंची हो गई है, जो अब 800mm हो चुकी है. इसका वजन भी 2 किलो बढ़ गया है. हालांकि, इसके व्हीलबेस को 9mm कम किया गया है, जो अब 1342mm है. बाइक में 165mm ग्राउंड क्लियरेंस और 14 लीटर का फ्यूल टैंक है.

इंजन में कोई बदलाव नहीं है. 2024 बजाज पल्सर N250 में पहले वाला ही 249.07cc, सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 24.5PS पावर और 21.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. 85 परसेंट टॉर्क 3000 से 6500 आरपीएम रेंज में ही मिलने लगता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें एसिस्ट और स्लिपर क्लच भी है.

Trending news