नई मारुति स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, डीलरशिप ने ग्राहकों के लिए खोले दरवाजे
Advertisement

नई मारुति स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, डीलरशिप ने ग्राहकों के लिए खोले दरवाजे

2024 Maruti Swift: अभी इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप्स ने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है.

नई मारुति स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, डीलरशिप ने ग्राहकों के लिए खोले दरवाजे

2024 Maruti Swift Booking Updates: चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट मई के दूसरे सप्ताह में लॉन्च होने के लिए तैयार है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन कुछ चुनिंदा मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप्स ने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. यह हैचबैक काफी बेहतर स्टाइल, ज्यादा फीचर्स और नए इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है. इसका माइलेज भी मौजूदा मौडल से ज्यादा हो सकता है. जापान में चलने वाली स्विफ्ट के मुकाबले, भारत में आने वाली 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में हल्का फुल्का डिजाइन का अंतर होगा.

बड़े बदलावों की बात करें तो इसमें इंजन की जिक्र सबसे पहले होगा. नई जनरेशन स्विफ्ट में पुराने K-Series, 4-सिलेंडर इंजन की जगह बिल्कुल नया 1.2L, 3-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड Z-Series पेट्रोल इंजन (कोडनेम: Z12) मिल सकता है. यह नया इंजन तुलनात्मक रूप से हल्का है.

नए Z-Series इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी हो सकती है, जो इसके माइलेज को और बढ़ा देगी. मारुति सुजुकी इसी इंजन का इस्तेमाल नई जनरेशन की डिजायर कॉम्पैक्ट सिडान में भी कर सकती, जिसे 2024 के त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाना है.

2024 की नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को हैविली मॉडिफाइड हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. यह मौजूदा जनरेशन से ज्यादा लंबी हो सकती है. इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3860mm, 1695mm और 1500mm होने की उम्मीद है. 

इसके इंटीरियर में बदलाव फ्रॉक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और बलेनो हैचबैक से इंस्पायर्ड होगा, जिसमें नया डुअल-टोन ब्लैक/बेज थीम हो सकता है. नई स्विफ्ट में फ्रॉक्स से लिया गया 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. 

इसमें ऑटोमैटिक AC, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एनालॉग डायल्स के साथ MID, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सीट हाइट एडजस्टमेंट, रियर हेडर डक्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. हालांकि, इन सब अपडेट्स के साथ नई 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत थोड़ी बढ़ने की उम्मीद है.

Trending news