Alto, Wagon R से रूठे लोग अब इन कारों को कर रहे पसंद, इस सस्ती 7 सीटर की हुई बहुत बिक्री
Advertisement

Alto, Wagon R से रूठे लोग अब इन कारों को कर रहे पसंद, इस सस्ती 7 सीटर की हुई बहुत बिक्री

Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में कुल 1,12,010 कारों की बिक्री की है, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट थी क्योंकि दिसंबर 2021 में मारुति की 1,23,016 यूनिट्स बिकी थीं.

Alto, Wagon R से रूठे लोग अब इन कारों को कर रहे पसंद, इस सस्ती 7 सीटर की हुई बहुत बिक्री

Maruti Suzuki Cars: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2022 में कुल 1,12,010 कारों की बिक्री की है, जो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट थी क्योंकि दिसंबर 2021 में मारुति की 1,23,016 यूनिट्स बिकी थीं. हालांकि, बीते महीने बिक्री के मामले में 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाली मारुति सुजुकी एकमात्र कार कंपनी थी. मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकी 5 कारों की बात करें तो इनमें बलेनो, अर्टिगा (7 सीटर), स्विफ्ट, डिजायर और ब्रेजा शामिल हैं.

1. Maruti Baleno 
पिछले महीने 16,932 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति बलेनो चार्ट में टॉप पर रही. दिसंबर 2021 में बेची गई 14,558 यूनिट्स के मुकाबले बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 16,932 यूनिट हुई. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

2. Maruti Ertiga
लिस्ट में दूसरी कार मारुति अर्टिगा एमपीवी है. इस 7 सीटर कार की दिसंबर 2022 में 12,273 यूनिट बिकी हैं, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 11,840 यूनिट से 4 प्रतिशत अधिक है. यह एमपीवी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. एमपीवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 12.79 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

3. Maruti Swift
लिस्ट में अगली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. मारुति ने दिसंबर 2022 में इसकी 12,061 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में 15,661 यूनिट बिकी थीं. स्विफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. स्विफ्ट की कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होकर 8.71 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

4. Maruti Dzire
लिस्ट में चौथी कार डिज़ायर सेडान है. दिसंबर 2021 में इसकी 10,633 यूनिट बिकी थीं, जिसके मुकाबले दिसंबर 2022 में डिजायर की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 11,997 यूनिट हो गई. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. Dzire की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.17 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

5. Maruti Brezza

लिस्ट में पांचवीं कार मारुति ब्रेजा है. मारुति ने दिसंबर 2022 में इसकी 11,200 यूनिट बेची हैं, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 9,531 यूनिट्स से 18 प्रतिशत ज्यादा है. ब्रेजा में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है. एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.80 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news