Tata-Mahindra के हाल खराब करेगी Maruti, कर ली ऐसी तगड़ी प्लानिंग, ताबड़तोड़ आएंगी 6 कारें
Advertisement

Tata-Mahindra के हाल खराब करेगी Maruti, कर ली ऐसी तगड़ी प्लानिंग, ताबड़तोड़ आएंगी 6 कारें

Maruti Upcoming Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की घोषणा की है. यहां देखें उन कारों की लिस्ट

Tata-Mahindra के हाल खराब करेगी Maruti, कर ली ऐसी तगड़ी प्लानिंग, ताबड़तोड़ आएंगी 6 कारें

Maruti Suzuki Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों का बाजार जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसी तेजी से कार निर्माता कंपनियां इसमें एंट्री कर रही हैं. टाटा मोटर्स फिलहाल देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है. महिंद्रा, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां भी इसमें अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं. अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक तो दिखाई ही थी. अब कंपनी ने 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की घोषणा की है. यहां देखें उन कारों की लिस्ट
 
Maruti Suzuki eVX
मारुति सुजुकी 2025 तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी. यह टोयोटा के साथ डिवेलप की गई एक ग्लोबल एसयूवी होगी. इसका उत्पादन गुजरात में किया जाएगा और भारत समेत बाकी बाजारों में बेची जाएगी. यह एसयूवी 4.3 मीटर लंबी है, जो इसे लंबाई में लगभग क्रेटा के बराबर बनाती है. एसयूवी का 
व्हीलबेस 2,700 मिमी का होगा. 

Maruti WagonR EV
टीजर देखकर जिस दूसरी कार की पहचान होती है, वह वैगनआर ईवी है. पिछले कुछ सालों से एक इलेक्ट्रिक वैगनआर को टेस्टिंग करते कई बार देखा जा चुका है. हमें उम्मीद है कि यह लगभग तैयार वाहन है, और मारुति वास्तव में इसे ईवीएक्स एसयूवी से पहले लॉन्च कर सकती है.

Maruti Fronx EV
कंपनी ने मारुति जिम्नी के साथ एक और कार Maruti Fronx पेश की थी. यह मारुति बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर है. अब तक इस कार को कई हजार बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी इसका भी इलेक्ट्रिक अवतार ला सकती है. 

Suzuki Hustler EV
यह टीजर में दिखने वाली संभावित कार है, जो कुछ हद तक जिम्नी जैसी नजर आ रही है. इसका डिजाइन काफी फंकी है. इस कार को फिलहाल जापान में बेचा जा रहा है. इसकी लंबाई 3.4 मीटर से कम है और इसमें 660cc का इंजन मिलता है. हालांकि इसे भारत में इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जा सकता है. 

एक हैच और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी
टीज़र में बाकी दो कारें थोड़ी भ्रमित करने वाली हैं. इनमें एक बिल्कुल नई एसयूवी लगती है, जो शायद ग्रैंड विटारा जैसी है. दूसरी स्विफ्ट के जैसी है. Maruti भारत में लगभग 17 वर्षों से चली आ रही इस सुपरहिट कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश कर सकती है. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news