Maruti Jimny Price: मारुति जिम्नी को सीधे तौर पर Mahindra Thar के मुकाबले पर देखा जा रहा है. ऐसे में कई ग्राहक इन दोनों की कीमत के बीच का अंतर समझना चाहते होंगे. यहां हम आपको लिए मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
Trending Photos
Jimny vs Thar: मारुति सुजुकी आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny 5-Door को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है. इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और अब तक इस एसयूवी को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. मारुति जिम्नी को सीधे तौर पर Mahindra Thar के मुकाबले पर देखा जा रहा है. ऐसे में कई ग्राहक इन दोनों की कीमत के बीच का अंतर समझना चाहते होंगे. यहां हम आपको लिए मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट लेकर आए हैं.
Maruti Suzuki Jimny Prices
मारुति सुजुकी जिम्नी कुल 6 ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है - Zeta MT, Alpha MT, Alpha MT Dual-Tone, Zeta AT, Alpha AT, और Alpha AT Dual-Tone. खास बात है कि कंपनी ने इसे सिर्फ 4X4 कॉन्फिगरेशन में उतारा है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं. मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रिम्स के बीच 1.20 लाख रुपये का अंतर है.
Jimny Zeta - 12.74 लाख रुपये
Jimny Alpha - 13.69 लाख रुपये
Jimny Zeta AT - 13.94 लाख रुपये
Jimny Alpha AT - 14.89 लाख रुपये
Mahindra Thar 4x4 Prices
यूं तो महिंद्र थार की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन वह कीमत 4X2 वेरिएंट की है. लेकिन हम यहां जिम्नी की तुलना में आपको थार के भी 4X4 वेरिएंट की कीमत ही बताने वाले हैं. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि महिंद्रा थार 3-डोर लेआउट में आती है.
Thar AX Opt Convert Top - 13.87 लाख रुपये
Thar AX Opt Convert Top Diesel - 14.44 लाख रुपये
Thar AX Opt Hard Top Diesel - 14.49 लाख रुपये
Thar LX Hard Top - 14.56 लाख रुपये
Thar LX Convert Top Diesel - 15.26 लाख रुपये
Thar LX Hard Top Diesel - 15.35 लाख रुपये
Thar LX Convert Top AT - 16.02 लाख रुपये
Thar LX Hard Top AT - 16.10 लाख रुपये
Thar LX Convert Top Diesel AT - 16.68 लाख रुपये
Thar LX Hard Top Diesel AT - 16.78 लाख रुपये