Upcoming SUV in india: इस महीने मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी ऑफरोड एसयूवी लॉन्च करेगी, वहीं हुंडई भारत में अपनी पहली माइक्रो एसयूवी लाने जा रही है. इसके अलावा होंडा और मर्सिडीज की नई गाड़ियां लॉन्च करेंगी.
Trending Photos
Car Launch in June: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों के ऑप्शन लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जून महीने में भी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई और होंडा जैसी कंपनियां दमदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं. इस महीने मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी ऑफरोड एसयूवी लॉन्च करेगी, वहीं हुंडई भारत में अपनी पहली माइक्रो एसयूवी लाने जा रही है. इसके अलावा होंडा और मर्सिडीज की नई गाड़ियां लॉन्च करेंगी. यहां हम आपके लिए जून महीने में लॉन्च होने जा रही पांच एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Maruti Suzuki Jimny SUV
मारुति जिम्नी को अब तक 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इसे आधिकारिक तौर पर जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा. पांच दरवाजों वाली यह ऑफ-रोड एसयूवी महिंद्रा थार को टक्कर देगी. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ पांच-स्पीड मैनुअल या चार-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इंजन अधिकतम 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. इसमें 4X4 तकनीक दी गई है, जो Jimny को ऑफ-रोड चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है.
Honda Elevate SUV
जिम्नी के साथ भारत में होंडा एलिवेट नाम की एक और नई एसयूवी आ रही है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी. इसकी लॉन्चिंग 6 जून को की जाएगी. Honda Elevate SUV एक छोटे सनरूफ, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs के साथ आएगी. एलीवेट एसयूवी में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो नई पीढ़ी की होंडा सिटी में भी मिलता है. SUV को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है जबकि उच्च वेरिएंट में ADAS फीचर मिल सकते हैं.
Hyundai Exter SUV
हुंडई एक्सटर के जरिए कंपनी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी. इसे अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसका सीधा मुकाबला Tata Punch SUV के साथ रहेगा. Hyundai ने पहले ही ₹11,000 में इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. इसे पांच वेरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में पेश किया जाएगा. एसयूवी में पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) दिया जाएगा. इसके अलावा 1.2-लीटर बायो-फ्यूल पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. इसमें सीएनजी विकल्प भी दिया जाएगा.
Mercedes EQS SUV
मर्सिडीज भी अगले महीने भारत में अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. Mercedes EQS इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्लोबल बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. मर्सिडीज पहले ही भारत में EQS का इलेक्ट्रिक सेडान वर्जन लॉन्च कर चुकी है. इसे ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है. EQS 450+ एक बार चार्ज करने पर 660 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है. इसके अलावा 450 4Matic और 580 4Matic वैरिएंट 507 किलोमीटर और 613 किलोमीटर के बीच रेंज प्रदान करते हैं.
Mercedes AMG SL
EQS SUV के अलावा, मर्सिडीज 22 जून को SL 55 रोडस्टर का AMG वर्जन भी लॉन्च करेगी. सातवीं पीढ़ी की AMG SL 4.0-लीटर-V8-बिटर्बो-मोटर द्वारा संचालित है जो 470 hp की शक्ति और 700 Nm का टार्क पैदा करती है. यह महज 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप गति इलेक्ट्रॉनिक रूप से 315 किमी प्रति घंटे तक की है.