Maruti Invicto 7 सीटर कार सिर्फ 25 हजार में हो रही बुक, 5 जुलाई को लॉन्च, देखें फीचर्स लिस्ट
Advertisement
trendingNow11744509

Maruti Invicto 7 सीटर कार सिर्फ 25 हजार में हो रही बुक, 5 जुलाई को लॉन्च, देखें फीचर्स लिस्ट

Maruti 7 Seater Car: इस एमपीवी को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. यह टोयोटा की Hycross पर आधारित होगी और इसका मुकाबला Hycross, Kia Carnival, Mahindra XUV700 7-सीटर, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus के साथ रहने वाला है. 

 

Maruti Invicto 7 सीटर कार सिर्फ 25 हजार में हो रही बुक, 5 जुलाई को लॉन्च, देखें फीचर्स लिस्ट

Maruti Invicto Booking: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में नई एमपीवी लॉन्च करने जा रही है. इसे Maruti Invicto नाम दिया गया है. कंपनी ने अब इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक मारुति नेक्सा की आधिकारिक वेबसाइट से या अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर कार की बुकिंग कर सकते हैं. इस एमपीवी को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. यह टोयोटा की Hycross पर आधारित होगी और इसका मुकाबला Hycross, Kia Carnival, Mahindra XUV700 7-सीटर, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus के साथ रहने वाला है. 

मारुति नेक्सा इनविक्टो डाइमेंशन्स
चूंकि इनविक्टो Toyota Innova Hycross पर आधारित होगी, इसलिए इसके डायमेंशन भी समान रह सकते हैं. इसकी लंबाई 4735mm, चौड़ाई 1850mm, ऊंचाई 1795mm और व्हीलबेस 2850mm होगा. मारुति इनविक्टो का बूट स्पेस 300 लीटर है. 

लंबाई 4735 मिमी
चौड़ाई 1850 मिमी
ऊंचाई 1795 मिमी
व्हीलबेस 2850 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm
बूट स्पेस 300L
ईंधन टैंक 52L

संभावित इंजन स्पेसिफिकेशंस
हम है कि मारुति इनविक्टो को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड होगा. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह इनविक्टो का 2.0 लीटर सामान्य पेट्रोल इंजन 6600rpm पर लगभग 174PS की पावर और लगभग 204Nm का टार्क उत्पन्न करेगा. इस इंजन को केवल CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की संभावना है.

इनोवा हाइक्रॉस में 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 186PS की शक्ति और 4400rpm और 5200rpm के बीच 206Nm का टार्क पैदा करता है और हम उम्मीद करते हैं कि Maruti Invicto भी समान आउटपुट आंकड़े उत्पन्न करेगी. इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की भी संभावना है.

मारुति नेक्सा इनविक्टो 2023 टॉप फीचर्स
8-वे पावर ड्राइवर की सीट
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
आईआर-कट विंडो
10.1 इंच टचस्क्रीन
एलईडी फॉग लैंप
पडल लैंप
एलईडी डीआरएल
कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
एंबिएंट लाइटिंग
पैडल शिफ्टर्स
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
17 इंच अलॉय व्हील 
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
रियर डीफॉगर
पावर टेलगेट
सनरूफ़

Trending news