Maruti Suzuki Grand Vitara Booking: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी अपकमिंग प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग नेक्सा डीलरशिप पर 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है.
Trending Photos
Maruti Suzuki Grand Vitara Launch Date & Bookings: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी अपकमिंग प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग नेक्सा डीलरशिप पर 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है. बी-सेगमेंट की मारुति की यह नई एसयूवी बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोल और स्कोडा कुशाक जैसी कारों को टक्कर देगी. इसके साथ ही, यह एसयूवी नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर को भी चुनौती देगी. हालांकि, दोनों में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कई समानताएं नजर आ सकती है क्योंकि इन दोनों (मारुति विटारा और टोयोटा हाइराइडर) को भारत में मारुति और टोयोटा मिलकर तैयार कर रही हैं.
मारुति सुजुकी अपनी नई ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई 2022 को अनवील करेगी और इसके साथ ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगी. Maruti Suzuki Vitara में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, HUD, लेदर स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, जो Hyryder में भी मिलते हैं. हालांकि, डिजाइन में थोड़ा बदलाव नजर आ सकता है. इसमें सुजुकी की डिजाइन लैंगुएज दिखेगी जबकि Hyryder टोयोटा की डिजाइन लैंगुएज नजर आई है.
अगर इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन में वही 1.5-लीटर इंजन मिल सकता है, जो Hyryder में है. हाइब्रिड मोटर के साथ यह 113 bhp पावर और 141 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. इलेक्ट्रिक मोटर को 177.6V लिथियम-आयन बैटरी (Hyryder के जैसी) से जोड़े जाने की संभावना है.
इसके अलावा, माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में 1.5-लीटर K सीरीज इंजन मिल सकता है. यह वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाले से सस्ता हो सकता है. अगर आसान शब्दों में कहें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, अपने प्लेटफॉर्म, फीचर्स, कंपोनेंट्स और इंजन को नई टोयोटा हायरडर के साथ साझा करेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर