Innova और Carens नहीं, लोगों को भा रही ये सस्ती 7-सीटर कार; कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement

Innova और Carens नहीं, लोगों को भा रही ये सस्ती 7-सीटर कार; कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) है. फरवरी 2023 महीने में यह टॉप सेलिंग एमपीवी रही है. इसकी कुल 6,472 यूनिट्स बिकी हैं. 

Innova और Carens नहीं, लोगों को भा रही ये सस्ती 7-सीटर कार; कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Ertiga Price & Features: मारुति सुजुकी अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) है. फरवरी 2023 महीने में यह टॉप सेलिंग एमपीवी रही है. इसकी कुल 6,472 यूनिट्स बिकी हैं. बिक्री के मामले में इसके बाद नंबर दो पर किआ कैरेंस (6248 यूनिट्स), नंबर तीन पर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (4169 यूनिट्स), नंबर चार पर रेनो ट्राइबर (3056 यूनिट्स) और नंबर पांच पर मारुति एक्सएल6 (2108 यूनिट) रही है. 

टॉप सेलिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा के बारे में
अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है. इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन आता है, जो 103 पीएस मैक्स पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह पावर फिगर्स पेट्रोल पर मिलते हैं जबकि सीएनजी पर पावर घट जाती है. सीएनजी पर यह इंजन 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. 

एमपीवी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन लेकिन सीएनजी वेरिएंट्स में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही ऑफर किया जाता है. पेट्रोल पर यह 20.51 किलोमीटर जबकि सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) भी मिल जाती है. इसमें पैडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी हैं. 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं. इसके टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल भी आ जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news