Maruti Brezza खरीदने की तैयारी? जान लीजिए हर वेरिएंट की कीमत, बेस मॉडल ₹8 लाख से सस्ता
Advertisement
trendingNow11404766

Maruti Brezza खरीदने की तैयारी? जान लीजिए हर वेरिएंट की कीमत, बेस मॉडल ₹8 लाख से सस्ता

Maruti suzuki brezza 2022: नए अवतार में आने के बाद से इसकी डिमांड और ज्यादा हो गई है. ऐसे में अगर आप भी मारुति ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट्स की कीमत लेकर आए हैं. 

 

Maruti Brezza खरीदने की तैयारी? जान लीजिए हर वेरिएंट की कीमत, बेस मॉडल ₹8 लाख से सस्ता

Maruti Brezza SUV Price List: भारत में बीते कुछ समय से एसयूवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Maruti Brezza बनी हुई है. अगर सिर्फ सितंबर 2022 महीने की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा की 15,445 यूनिट बिकी हैं. नए अवतार में आने के बाद से इसकी डिमांड और ज्यादा हो गई है. ऐसे में अगर आप भी मारुति ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट्स की कीमत लेकर आए हैं. 

यहां है हर वेरिएंट की कीमत
मारुति ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह सिर्फ चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत

Maruti Brezza Lxi: 9.00 लाख रुपये

Maruti Brezza Vxi: 10.60 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi: 12.55 लाख रुपये

Maruti Brezza Vxi AT: 12.70 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi DT: 12.74 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi Plus: 14.16 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi AT: 14.26 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi Plus DT: 14.34 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi AT DT: 14.44 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi Plus AT: 15.85 लाख रुपये

Maruti Brezza Zxi Plus AT DT(Petrol)(Top Model)Rs.16.05 लाख रुपये

मारुति ब्रेजा के इंजन और फीचर्स
कंपनी ने जुलाई 2022 में ब्रेजा का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया था. नए अवतार वाली ब्रेजा को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस पावर और 137 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. यह 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. इसके फेसलिफ्ट में कंपनी ने सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप-डिस्प्ले जैसे कई नई फीचर्स ऑफर किए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news