Maruti Grand Vitara में आया ये नया सेफ्टी फीचर, लेकिन इससे बढ़ गई कीमत
Advertisement
trendingNow11785922

Maruti Grand Vitara में आया ये नया सेफ्टी फीचर, लेकिन इससे बढ़ गई कीमत

Maruti Grand Vitara Safety Features: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में अब AVAS (अकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम) दिया जाने लगा है. यह पैदल यात्री सुरक्षा अलार्म सिस्टम है.

Maruti Grand Vitara में आया ये नया सेफ्टी फीचर, लेकिन इससे बढ़ गई कीमत

Maruti Grand Vitara Hybrid Safety Features: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में अब AVAS (अकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम) दिया जाने लगा है. यह पैदल यात्री सुरक्षा अलार्म सिस्टम है. AVAS 5 फीट तक के दायरे में पैदल चलने वालों या आस-पास के ड्राइवरों को चेतावनी देने के लिए लो-लेवल अलर्ट साउंड निकालता है. इस अतिरिक्त फीचर के साथ ही एसयूवी अब ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (एआईएस) 173 का अनुपालन करने लगी है, जो कम से कम एक इलेक्ट्रिक मोटर या इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर वाले इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल हाइब्रिड व्हीकल्स पर लागू होता है.

हालांकि, पैदल यात्री सुरक्षा तकनीक AVAS देने से इसकी कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस अतिरिक्त फीचर के साथ मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ज़ेटा+ वेरिएंट की कीमत 18.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है जबकि अल्फा+ वेरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. एसयूवी के नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि ग्रैंड विटारा छह ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा, ज़ेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है. पहले चार ट्रिम्स 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं, जो 103bhp जनरेट करता है जबकि बाद वाले दो ट्रिम्स में 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन ऑफर किया जाता है, जो 114bhp जनरेट करता है. एसयूवी तीन गियरबॉक्स ऑप्शन- 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में) के साथ उपलब्ध है.

इसके टॉप-एंड अल्फा+ ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पडल लैंप, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर और ब्लैक लेदरेट सीट्स जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स आते हैं. वहीं, ज़ेटा+ ट्रिम में गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, 7.0 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और सिल्वर रूफ रेल्स आदि हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news