Best Maruti Car: लोगों को भा गई ये सस्ती 7 सीटर गाड़ी, बिक गईं 10 लाख यूनिट; कीमत सिर्फ 5.21 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11583402

Best Maruti Car: लोगों को भा गई ये सस्ती 7 सीटर गाड़ी, बिक गईं 10 लाख यूनिट; कीमत सिर्फ 5.21 लाख रुपये

Maruti Eeco: मारुति सुजुकी ईको की अब तक देश में 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई हैं. ईको 2010 में अपनी शुरुआत के बाद से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन रही है. मारुति सुजुकी ईको 13 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल हैं.

लोगों को भा गई ये सस्ती 7 सीटर गाड़ी, कीमत 5.21 लाख; बिक गईं 10 लाख यूनिट

Maruti Suzuki Eeco: मारुति सुजुकी ईको की अब तक देश में 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई हैं. ईको 2010 में अपनी शुरुआत के बाद से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन रही है. मारुति सुजुकी ईको 13 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन शामिल हैं. MSIL का दावा है कि ईको वैन को ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, चाहे वह कोई आरामदायक पारिवारिक वाहन या कोई कुशल व्यावसायिक वाहन की तलाश कर रहे हों. कंपनी ने नवंबर 2022 में देश में अपडेटेड ईको वैन लॉन्च की थी. नया मॉडल नए इंजन, बेहतर इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "“94% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ वैन सेगमेंट में ईको का दबदबा है. यह 10 लाख से अधिक ग्राहकों की पसंद बनी है. दिलचस्प बात यह है कि ईको की पहली 5 लाख यूनिट बिकने में 8 साल लग गए जबकि बाद की 5 लाख यूनिट 5 साल से भी कम समय में बिक गईं."

मारुति सुजुकी ईको में 1.2L के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 80.76PS पावर और 3,000rpm पर 104.4Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नया पावरट्रेन पिछले मॉडल की तुलना में 10% ज्यादा पावर डिलीवर करता है. इसमें CNG का ऑप्शन भी आता है. CNG के साथ इंजन 6000rpm पर 71.65PS पावर और 3,000rpm पर 95Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

यह टूर वेरिएंट में पेट्रोल के साथ 20.20kmpl का माइलेज (ARAI प्रमाणित ) और CNG पर 27.05km/kg का माइलेज ऑफर करती है. पैसेंजर वेरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी पर क्रमशः 19.71kmpl और 26.78km/kg का माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.21 लाख रुपये से शुरू होती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news