Maruti Alto: मारुति सुजुकी ऑल्टो दो दशक से भारतीय कार बाजार में है. पहली बार ऑल्टो को 2000 में लॉन्च किया गया था. तब से इसकी अच्छी बिक्री होती आ रही है. लेकिन, मौजूदा समय में स्थिति बदल गई है.
Trending Photos
Maruti Alto Sales: मारुति सुजुकी ऑल्टो दो दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय कार बाजार में मौजूद है और लोगों के दिलों के करीब है. मारुति ऑल्टो किफायती दाम पर आने वाली लोगों की पहली पसंद रह चुकी है. इसे पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था और अगले 4 सालों में यानी 2004 तक यह देश की नंबर 1 कार बन गई थी. हालांकि, मौजूदा समय में स्थिति काफी बदल गई है.
एंट्री लेवल कार सेगमेंट काफी बड़ा हो चुका है. इसमें ऑल्टो पिछड़ सी गई गई. बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाई. बिक्री में मामले में यह 20वें नंबर पर रही है. इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चार्ट में नंबर-1 पर रहने वाले ऑल्टो अब 20वें नंबर पर पहुंच चुकी है.
हालांकि, बिक्री में गिरावट का बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि मारुति ने ऑल्टो800 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है और अभी सिर्फ ऑल्टो के10 ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे बीते साल नए अवतार में लॉन्च किया गया था. इसमें ऑल्टो800 से बड़ा इंजन (1-लीटर का) दिया गया है और फीचर्स भी काफी ज्यादा (ऑल्टो800 की तुलना में) दिए गए हैं.
ऑल्टो की बिक्री 22 प्रतिशत घटी
जुलाई 2023 में Maruti Alto की कुल 7,099 यूनिट्स बिकी हैं, जो बीते साल (2022) के जुलाई महीने में हुई 9,065 यूनिट्स की बिक्री से 22 प्रतिशत कम है. यहां बता दें कि बीते जुलाई महीने में केवल ऑल्टो800 बिकती थी, तब ऑल्टो के10 नहीं बिक रही थी.
ऑल्टो के10 की कीमत और फीचर्स
ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलैस एंट्री, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर हैं.