Marurti Suzuki Cars in india: आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इन कारों की बीते महीने सिर्फ 14,110 यूनिट्स बिक पाई हैं. हालांकि कंपनी का कॉम्पैक्ट सेगमेंट डिमांड में नजर आ रहा है.
Trending Photos
Marurti Suzuki Car Sales: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को अप्रैल महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 यूनिट रही है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 यूनिट्स भेजीं. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 यूनिट्स हो गई.
ऑल्टो, एस-प्रेसो की घटी डिमांड
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. इन कारों की बीते महीने सिर्फ 14,110 यूनिट्स बिक पाई हैं. हालांकि कंपनी का कॉम्पैक्ट सेगमेंट डिमांड में नजर आ रहा है.
मारुति सुजुकी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 यूनिट्स हो गई. इस सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 36,754 यूनिट्स हो गई. हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 यूनिट्स की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 यूनिट्स रह गया.
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार बेचने वाली कंपनी है. हर महीने टॉप 10 में से 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रहती हैं. मार्च महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट पहले, मारुति वैगनआर दूसरे और मारुति ब्रेजा तीसरे पायदान पर रही थी. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी कारें टॉप 10 लिस्ट में बाजी मारती हैं.
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से वाहनों के उत्पादन पर कुछ असर पड़ा है. हालांकि, मारुति सुजुकी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए.
(भाषा इनपुट के साथ)