Thar-Scorpio छोड़ महिंद्रा की इस SUV के पीछे पगलाए ग्राहक, मिली 77 हजार से ज्यादा बुकिंग
Advertisement
trendingNow11583914

Thar-Scorpio छोड़ महिंद्रा की इस SUV के पीछे पगलाए ग्राहक, मिली 77 हजार से ज्यादा बुकिंग

Mahindra Car Sales: जहां नई Thar 2WD का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है, वहीं कंपनी की XUV700 को भी ग्राहक जमकर बुक कर रहे हैं. अक्टूबर 2021 में लॉन्च की गई इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड करीब 48 सप्ताह तक पहुंच गया है.

Thar-Scorpio छोड़ महिंद्रा की इस SUV के पीछे पगलाए ग्राहक, मिली 77 हजार से ज्यादा बुकिंग

Mahindra XUV 700 Booking: महिंद्रा की एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी की अधिकतर कारों की बाजार में तगड़ी डिमांड है, चाहे वह उनका एंट्री-लेवल मॉडल थार हो या स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 जैसी कारें हैं. जहां नई Thar 2WD का वेटिंग पीरियड 18 महीने तक पहुंच गया है, वहीं कंपनी की XUV700 को भी ग्राहक जमकर बुक कर रहे हैं. अक्टूबर 2021 में लॉन्च की गई इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड करीब 48 सप्ताह तक पहुंच गया है. हाल ही में इस एसयूवी के पेंडिंग ऑर्डर की डिटेल्स सामने आई हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV700 की जनवरी 2023 तक 77,000 यूनिट की पेंडिंग बुकिंग है. यानी हर महीने इसकी  औसतन 9,900 यूनिट बुक हो रही हैं. इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों में मौजूद टॉप-एंड AX7 और AX7L मॉडल पर सबसे लंबा वेटिंग टाइम (एक साल और चार महीने तक) है. 
जबकि इसके किफायती MX और AX3 पेट्रोल वर्जन दो-तीन महीनों में उपलब्ध हैं. 

कीमत और मुकाबला
महिंद्रा ने हाल ही में इस एसयूवी की कीमत में 53,000 रुपये तक इजाफा किया है. फिलहाल XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से 25.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. एसयूवी पांच कलर ऑप्शन में आती है. इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, MG Hector, Tata Harrier और Tata Safari जैसी कारों के साथ रहता है. 

फीचर्स
XUV700 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 12 स्पीकर्स जैसे फीचर्स हैं. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी भी मिलती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news