Mahindra XUV400 Electric Sunroof: महिंद्रा खुद को भारत के अग्रणी ईवी निर्माता के रूप में स्थापित करने की कोशिश में है और इसके लिए आगे बढ़ रही है. हाल बही में कंपनी ने बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के तहत 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की हैं, जिसकी पहली कार 2025 में लॉन्च होगी.
Trending Photos
Mahindra XUV400: महिंद्रा खुद को भारत के अग्रणी ईवी निर्माता के रूप में स्थापित करने की कोशिश में है और इसके लिए आगे बढ़ रही है. हाल बही में कंपनी ने बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के तहत 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की हैं, जिसकी पहली कार 2025 में लॉन्च होगी. हालांकि, इससे पहले आने वाले कुछ दिनों में ही कंपनी की ओर से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जाएगी, जो मौजूदा एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी. इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम Mahindra XUV400 होगा. हालांकि, यह एक्सयूवी300 से थोड़ी लंबी होगी. XUV400 की लंबाई 4.2 मीटर होगी, जबकि XUV300 की लंबाई 3,995 मिमी है. एक्सयूवी300 की तुलना में इसका व्हीलबेस भी ज्यादा लंबा हो सकता है.
फिलहाल, इसके नए स्पाई शॉट साने आए हैं, जिनमें इसकी सनरूफ नजर आई है. इससे पहले महिंद्रा ने इसका टीजर जारी किया था, जिसमें XUV400 इलेक्ट्रिक का फ्रंट नजर आया था. उस टीजर को देखकर लग रहा है कि यह XUV300 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के जैसी होगी, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. इसमें वैसा हेडलाइट डिज़ाइन है और बूमरैंग के आकार के एलईडी डीआरएल भी हैं, जो अच्छे लग रहे हैं. इसे 08 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा.
XUV400 दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आ सकती है. इसमें एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जो इसके फ्रंट व्हील्स से जुड़ी होगी. इसका इलेक्ट्रिक मोटर करीब 150hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकेगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगर फुल चार्ज पर करीब 350 किमी से 400 किमी तक की रेंज दे सकती है. वहीं, इसके मुकाबले वाली टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 437 किमी की रेंज दे सकती है. वहीं, स्टैंडर्ड Nexon EV की ARAI सर्टिफाइड रेंज 312 किमी है.
उम्मीद की जा रही है कि Mahindra XUV400 की कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. वहीं, Nexon EV Max 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये की रेंज में है जबकि MG ZS EV और Kona Electric की शुरुआती कीमत क्रमश: 21.99 लाख रुपये और 23.84 लाख रुपये है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर